हल्द्वानी: आज जेल में अब्दुल मलिक को तामील कराया जाएगा वसूली नोटिस

हल्द्वानी: आज जेल में अब्दुल मलिक को तामील कराया जाएगा वसूली नोटिस

हल्द्वानी, अमृत विचार। बनभूलपुरा मास्टर माइंड अब्दुल मलिक को आज (शनिवार) जिला जेल की बैरक नंबर-1 में आरसी का वसूली नोटिस तामील कराया जा सकता है। तहसील प्रशासन ने नगर निगम से संशोधित आरसी मिलने के बाद वसूली की प्रक्रिया तेज कर दी है।    

बीती 8 फरवरी को बनभूलपुरा में कंपनी बाग में नजूल भूमि से अतिक्रमण हटाने गई नगर निगम, प्रशासन, पुलिस की संयुक्त टीम पर उपद्रवियों ने पथराव व आगजनी की और बनभूलपुरा पुलिस थाना फूंक दिया था। अतिक्रमण हटाने गई नगर निगम की जेसीबी, वाहन, अन्य उपकरणों को भी क्षतिग्रस्त किया था।

इस पर पूर्व नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने नुकसान का आकलन करने के बाद भरपाई के लिए अब्दुल मलिक निवासी लाइन नंबर-8, आजाद नगर की 2.44 करोड़ रुपये की आरसी काट दी थी। जिला प्रशासन की संस्तुति के बाद आरसी तहसील पहुंच गई थी। संग्रह अमीन अब्दुल मलिक की तलाश में था कि इस बीच पुलिस ने आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया था।

इसके बाद तहसील प्रशासन ने जिला जेल की बैरक नंबर-1 में बंद कर दिया है। इधर, नगर निगम की ओर से जारी की गई आरसी में नाम, पता वगैरह को लेकर कुछ त्रुटियां थीं। इन्हें सुधार के लिए नगर निगम भेजा गया था। शुक्रवार को संशोधित आरसी तहसील पहुंच गई है इसके बाद तहसील प्रशासन ने शनिवार को जिला जेल में ही अब्दुल मलिक को नोटिस तामील कराने का फैसला किया है। नोटिस तामीली के बाद मलिक को जवाब देना होगा। 


नगर निगम से जो आरसी आई थी, उसमे नाम गलत था। आरसी को संशोधन के लिए नगर निगम भेजा था। शुक्रवार को संशोधित आरसी मिल गई है। अब शनिवार को संग्रह अमीन को भेजकर जिला जेल में नोटिस तामील कराने की योजना है। मलिक की संपत्ति की जांच अभी भी जारी है।
= सचिन कुमार, तहसीलदार, हल्द्वानी 
  

ताजा समाचार

चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग से बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार यूनुस ने की मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा
बरेली: ठेकेदारों की लापरवाही से अधूरे पड़े काम, अब बजट बचाने के लिए आनन-फानन में शुरू हुए निर्माण
राजकीय बाल गृह का दौरा कर सकते हैं सीएम योगी, खाना खाने के बाद 4 की मौत, 12 से अधिक अस्पताल में भर्ती 
मायावती ने अखिलेश यादव पर किया तीखा प्रहार, याद दिलाया गेस्ट हाऊस काण्ड, कहा- मुझ पर कराए गए जानलेवा हमले का...
बरेली में सरकारी विभागों पर कड़ा रुख, टैक्स न जमा करने पर बैंक अकाउंट होंगे फ्रीज
एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई: फर्जी दस्तावेज तैयार कर एलडीए भूखंड बेचने वाले छह गिरफ्तार