Kanpur News: जिंदगी और मौत से जूझती रही मधु... आखिर थम ही गईं सांसें, जानें मामला...

Kanpur News: जिंदगी और मौत से जूझती रही मधु... आखिर थम ही गईं सांसें, जानें मामला...

कानपुर, अमृत विचार। गुरुवार को सड़क हादसे में घायल मधु को सीएचसी घाटमपुर से कानपुर रेफर किया गया था, जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

घाटमपुर में गुरुवार को हुए हादसे में घायल मधु 24 घंटे जिंदगी और मौत से संघर्ष करती रही। आखिर उसकी सांसे थमी ही गई और मधु की इलाज के दौरान मौत हो गई।

सजेती कस्बा निवासी संतोष कुमार तिवारी की पत्नी मधु 46 वर्ष अपने बेटे प्रद्युम्न तिवारी व भतीजी खुशी के साथ छाझा रायपुर से शादी समारोह से अपने घर सजेती वापस घर सजेती जा रहे थी। तभी श्योदी ललईपुर गांव के सामने एक भूसे से भरे जा रहे ट्रैक्टर ने स्कूटी में टक्कर मार दी थी, जिससे स्कूटी चला रहे प्रद्युम्न तिवारी व मधु तिवारी पत्नी संतोष तिवारी, खुशी पुत्री नरेंद्र कुमार तिवारी गंभीर रूप से घायल हो गए। 

घायल अवस्था में उन्हें सीएससी घाटमपुर ले जाया गया था, जहां पर खुशी व प्रदुम्न का इलाज सीएचसी में किया जा रहा है। वहीं मधु की हालत गंभीर होने पर उन्हें हैलट कानपुर रेफर किया गया था, जहां पर हादसे के 24 घंटे बाद मधु की इलाज के दौरान मौत हो गई। जिसके बाद घर में कोहराम मच गया।

यह भी पढ़ें- Kanpur: कार के दरवाजे पर लटककर युवकों ने की स्टंटबाजी; लोगों में फैलाई दहशत, चारों युवक गिरफ्तार...