रामनगर: वैगनआर में ले जा रहे सागौन के गिल्टे पकड़े                

रामनगर: वैगनआर में ले जा रहे सागौन के गिल्टे पकड़े                

रामनगर, अमृत विचार। रामनगर में गुरुवार की देर रात रामनगर वन विभाग और वन निगम के कर्मचारियों ने संयुक्त रूप से वन निगम की लाट में काटी गई सागौन की लकड़ी चोरी का मामला पकड़ा। कर्मचारियों ने एक वैगनआर कार से ले जाए जा रहे सागौन के तीन गिल्टे बरामद किए। इस दौरान लकड़ी तस्कर अंधेरा का फायदा उठाकर फरार हो गए।

बरामद लकड़ी की कीमत पचास हजार रुपये से अधिक की बताई गई है। कोसी रेंज के रेंजर शेखर तिवारी ने बताया कि कार व लकड़ी को कब्जे में लेकर अज्ञात तस्करों के खिलाफ वन अपराध दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि बरामद लकड़ी की कीमत करीब 50 हजार रुपये है। उन्होंने बताया कि कार के नम्बर से उसके मालिक की पहचान होने पर लकड़ी चोरों को पकड़ लिया जाएगा। फिलहाल वाहन को सीज किया जा रहा है।