प्रयागराज: परीक्षा केंद्रों में बंद मिला कैमरा, अब होगी बड़ी कार्रवाई, कंट्रोल रूम में पकड़ी गईं 168 सेंटरों की कमियां

प्रयागराज। यूपी बोर्ड के द्वारा परीक्षा केंद्रों पर निगरानी रखने के लिए बनाये गये कंट्रोल रूम से बुधवार को 168 सेंटरों पर कमियां पकड़ी गयी है। 61 जिलों के परीक्षा केंद्रों की जांच माध्यमिक शिक्षा परिषद के कमांड रूम के माध्यम इस की जा रही है। कैमरों के बंद पाए जाने के बाद अब इन परीक्षा केंद्रों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
प्रदेश ही 75 जिलों के 8 हजार से अधिक परीक्षा केंद्रों की निगरानी यूपी बोर्ड अपने कंट्रोल रूम से कर रहा गई। बुधवार को इस कमांड रूम में लगे सिस्टमों में बलिया से लेकर गाजियाबाद तक की बड़ी गड़बड़ी देखी गई है। इस कमांड रूम से निगरानी के दौरान यह जानकारी सामने आई है कि, कई जिलों के परीक्षा केदो के सीसीटीवी सीसीटीवी कैमरे बंद किए गए हैं। साथ ही डीवीआर को भी बंद रखा गया है।
इसको लेकर जांच शुरू कर दी गई है। मामले में कार्रवाई की भी तैयारी की जा रही है। 2 दिन के अंदर कमरे ने 61 जिलों के विभिन्न परीक्षा केंद्रों की पड़ताल की है। 168 सेंटरों में गड़बड़ी पाई गई है। कंट्रोल रूम की मॉनिटरिंग करने वाले अफसर ने गाजीपुर और जौनपुर में सबसे अधिक 15 और 13 केंद्रों में कमियां पकड़ी है।
प्रयागराज में भी आठ सेंटर में अनियमिता मिली है। केंद्रों के आधार पर स्ट्रांग रूम के सीसीटीवी और डीवीआर बंद पाए गए थे। इन केंद्रों में लगे कैमरे में बंद होने से निगरानी नहीं हो सकी है। इससे सीसीटीवी खराब होने की बात सामने आई है।
इस मामले में बोर्ड सचिव दिव्याकांत शुक्ला ने बताया कि प्रदेश के 75 जिलों के शिक्षा अधिकारियों ने टीमों को गठित कर परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया है। जिसमें 700 टीमों ने दो दिन के अंदर 3473 परीक्षा केंद्रों की जानकारी जुटाई है।
अमेठी में 94 टीम गठित की गयी है। जहां केंद्रों में काफी कमियां मिलीहै। वहां के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश भी दिया गया हैं। गाजीपुर जौनपुर, प्रयागराज, बलिया, फतेहपुर कौशांबी, मथुरा, एटा, गोंडा, देवरिया, आजमगढ़ जैसे जिलों में सबसे ज्यादा परीक्षा केंद्रों पर कमियां मिली है। जिसके बाद अब कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।
यह भी पढे़ं: लिव इन रिलेशनशिप पर हाईकोर्ट का अहम आदेश, कहा- ऐसे संबंधों को संरक्षण देकर समाज में नहीं फैला सकते अराजकता