बदायूं: माइक्रो प्लान के तहत होगा लोकसभा चुनाव का काम, बैठक में डीएम ने दिए ये आदेश...

बदायूं: माइक्रो प्लान के तहत होगा लोकसभा चुनाव का काम, बैठक में डीएम ने दिए ये आदेश...

बदायूं, अमृत विचार: जिलाधिकारी मनोज कुमार ने आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल ढंग से संपन्न करने के लिए सोमवार को प्रभारी व सहायक प्रभारी अधिकारियों के साथ की बैठक की। जिसमें उन्होंने टीमवर्क के साथ व माइक्रो प्लान बनाकर पूर्ण मनोयोग से अपने दिए गए दायित्वों का निर्वहन करने के आदेश दिए। 

डीएम ने कहा कि आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन को सभी अधिकारी व कार्मिक त्रुटिविहीन ढंग से सुचितापूर्ण, शांतिपूर्ण व सकुशल ढंग से संपन्न कराएं। मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार ने कहा कि कार्मिक पर्याप्त संख्या में मौजूद हैं। बताया कि प्रत्येक विधानसभा में एक-एक ऑल वुमेन बूथ की स्थापना भी आयोग के निर्देशों के क्रम में कराई जाएगी, साथ ही जनपद में एक ऑल यूथ बूथ की स्थापना भी कराई जाएगी।

अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व/उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ वैभव शर्मा ने वाहनों की व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, कार्मिकों की ड्यूटी, वाहनों का रूट चार्ट, कार्मिकों का प्रशिक्षण, निर्वाचन व्यय लेखा, पोलिंग पार्टी रवानगी स्थल, स्वीप प्लान, मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति (एम0सी0एम0सी0) के कार्यां, आदर्श आचार संहिता, कार्मिकों का प्रशिक्षण, कम्युनिकेशन प्लान, कंट्रोल रूम व शिकायत प्रकोष्ठ की स्थापना आदि विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई व आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व डॉ वैभव शर्मा, अपर जिलाधिकारी प्रशासन रेनू सिंह, नगर मजिस्ट्रेट अरुण कुमार सहित अन्य अधिकारी, निर्वाचन में लगे प्रभारी व सहायक प्रभारी अधिकारी व कार्मिक मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- Budaun: मरकर भी जिंदा लौट आए चाचा, जहां छलक रहे थे आंशू...चेहरे पर आई मुस्कान...सच्च जानकर हर कोई हैरान

ताजा समाचार

खुशखबरी: आज से दौड़ेंगी 10 स्पेशल ट्रेनें, आपके शहर से गुजरेंगी?
UP में तंबाकू खाने वालो की संख्या 44.1 प्रतिशत, बच्चों को तंबाकू के दुष्प्रभाव से बचाना शिक्षकों की नैतिक जिम्मेदारी
राजस्थान हिंसा: SDM को थप्पड़ मारने वाला निर्दलीय प्रत्याशी पुलिस की हिरासत से फरार, बवाल के बाद 60 लोग गिरफ्तार
Kanpur: आचार संहिता का उल्लंघन करने पर सपा विधायक समेत 127 लोगों पर FIR...फजलगंज थाने में धरना देने पर सरकारी कार्य हो गया था ठप
खड़गे, राहुल और प्रियंका ने 135वीं जयंती पर किया नेहरू को नमन 
Bareilly: रामायण वाटिका में स्थापित होगी श्रीराम की 51 फुट ऊंची प्रतिमा, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी बनाने वाले मूर्तिकार बनाएंगे