Kanpur Metro के दूसरे कॉरिडोर के लिए काकादेव में आज से डायवर्जन...यहां से घूमकर जाना होगा
मेट्रो के दूसरे कॉरिडोर के लिए काकादेव में आज से डायवर्जन
कानपुर, अमृत विचार। काकादेव में भूमिगत मेट्रो स्टेशन के निर्माण के लिये प्रस्तावित डायवर्जन प्लान को यातायात पुलिस ने स्वीकृति दे दी है।
इसके अनुसार देवकी चौराहा से नीरक्षीर चौराहा के बीच रविवार से डायवर्जन लागू कर दिया जाएगा। इसके लिए देवकी चौराहे से नीरक्षीर चौराहे के बीच का मार्ग बंद कर दिया जाएगा।
कानपुर मेट्रो के लगभग 8.6 किमी लंबे कॉरिडोर-2 (सीएसए से बर्रा-8) में तीन भूमिगत स्टेशनों रावतपुर, काकादेव और डबल पुलिया का निर्माण होना है।
इसके लिए दिसंबर 2023 में केपीआईएल, गुलेरमक संयुक्त उद्यम को टेंडर प्रदान किया गया था। अब कंपनी इस भूमिगत सेक्शन में टीबीएम से टनल निर्माण, डबल पुलिया के बाद रैंप, मुख्य लाइन और डिपो को जोड़ने के लिए कॉरिडोर-2 के डिपो में रैंप तथा भूमिगत मेट्रो स्टेशनों के वास्तुशिल्प व फिनिशिंग आदि कार्य करेगी।
इस तरह होगा काकादेव में लोगों का आना-जाना
भूमिगत मेट्रो स्टेशन निर्माण के लिए लागू प्रतिबंध के तहत रावतपुर क्रॉसिंग (गुटैया) से नीरक्षीर चौराहे की ओर जाने वाले वाहनों को देवकी चौराहे से बाएं मुड़कर काकादेव थाने के बाद दाहिने मुड़ना होगा। यहां से वाहन इंदिरा एवेन्यू रोड पर दाहिने मुड़कर बीमा अस्पताल, पांडु नगर से दाहिने मुड़ने के बाद नीरक्षीर चौराहे पहुंच सकेंगे।
इसी तरह डबलपुलिया की तरफ से देवकी चौराहा की ओर जाने वाले वाहनों को नीरक्षीर चौराहे से बाएं मुड़कर टिप्सा ऑफिस के पास से दाहिने मुड़ना होगा। इस मार्ग पर राहगीर आगे भदौरिया चौराहे से फिर दाहिने मुड़कर गणेश मंदिर रोड होते हुए देवकी चौराहा पहुंच सकेंगे।
रावतपुर से होगी काकादेव की तरफ सुरंग की खोदाई
रावतपुर में दोनों कॉरिडोर का जंक्शन बनाने के लिए रोडवेज कार्यशाला के पास निर्माण तोड़ने के साथ ही मलबा हटाया जा रहा है। यह काम अगले माह पूरा हो जाएगा। इसके बाद यहां रावतपुर भूमिगत मेट्रो स्टेशन के लिए गहरी खोदाई और डी-वॉल का निर्माण शुरू होगा।
खोदाई और डी-वॉल बनाने के बाद टनल बोरिंग मशीन से काकादेव की तरफ सुरंग की खोदाई शुरू कराई जाएगी। रावतपुर भूमिगत स्टेशन के निर्माण की शुरुआत के बाद काकादेव और डबलपुलिया भूमिगत मेट्रो स्टेशनों का काम शुरू होगा।