Bareilly News: वरिष्ठ नेता की बेटी साक्षी मिश्रा के सास-ससुर समेत छह लोगों पर FIR, दहेज उत्पीड़न का लगाया आरोप

Bareilly News: वरिष्ठ नेता की बेटी साक्षी मिश्रा के सास-ससुर समेत छह लोगों पर FIR, दहेज उत्पीड़न का लगाया आरोप

बरेली, अमृत विचार: प्रेम विवाह कर चर्चा में आईं एक वरिष्ठ नेता की बेटी साक्षी मिश्रा ने ससुरालियों पर दहेज मांगने का आरोप लगाया है। आरोप है कि ससुराल वालों ने दहेज में कार और दस लाख रुपयों की मांग की और मना करने पर मारपीट की। एसएसपी के आदेश पर थाना इज्जतनगर पुलिस ने ससुर समेत छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

साक्षी मिश्रा ने चार साल पहले वीर सावरकरनगर निवासी अजितेष से प्रेम विवाह किया था। अब साक्षी ने ससुर हरीश कुमार नायक, सौतेली सास शीला, जेठ अभिषेक कुमार, ननद अंवतिका रानी, जेठानी गुंजन अग्रवाल, जेठ अभिषेक कुमार और दादी सास सुशीला देवी पर दहेज मांगने का आरोप लगाया है। साक्षी ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया कि आरोपी उन पर पिता से दस लाख रुपये व कार लाने का दबाव बना रहे हैं। दहेज न लाने पर मकान खाली करने का दबाव बना रहे हैं। 

आरोप है कि कई बार सामान फेंकने की कोशिश की। जब वह आठ माह की गर्भवती थीं, तब ननद और ससुर ने मारपीट की थी। दादी सास और सौतेली सास पर गाली गलौज करने और चरित्र पर उंगली उठाने का आरोप लगाया। बताया कि 18 फरवरी को जब उनके सुरक्षा कर्मी खाना खाने के लिए गए थे, तब शाम 5.30 बजे ससुर हरीश कुमार, जेठ अभिषेक कुमार और शील कुमार ऊपर आए और गाली गलौज करने लगे। 

आरोप है कि सभी ने कहा कि तुम्हारे पिता विधायक नहीं रहे और अब कुछ नहीं कर पाओगी। ससुरालियों के जुल्म से वह, उनके पति और बच्चा सदमे में है। इज्जतनगर पुलिस ने हरीश कुमार नायक, शीला, अभिषेक कुमार, अवंतिका रानी, गुंजन अग्रवाल, अभिषेक कुमार और सुशीला देवी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

यह भी पढ़ें- बरेली: ठेकेदार के भुगतान मामले में एक्सईएन का जांच का दावा, व्यापारियों ने नकारा