बागेश्वर में करोड़ों की धोखाधड़ी: सिमगढ़ी उपडाकघर के खाताधारकों की जमा-पूंजी गायब

बागेश्वर में करोड़ों की धोखाधड़ी: सिमगढ़ी उपडाकघर के खाताधारकों की जमा-पूंजी गायब

बागेश्वर, अमृत विचार। उत्तराखंड के बागेश्वर जिले के सिमगढ़ी उपडाकघर में करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है, जहां 1500 से अधिक खाताधारकों की जीवनभर की जमा-पूंजी गायब हो गई है। यह घटना तब उजागर हुई जब खाताधारकों ने अपनी पासबुक ऑनलाइन चेक की, जिसमें उन्हें पता चला कि उनके खातों में जमा राशि गायब है।

जानकारी के अनुसार, यह मामला तब सामने आया जब पोस्टमास्टर अचानक फरार हो गया। खाताधारक जब कमेड़ीदेवी पोस्ट ऑफिस पहुंचे और अपनी जमाराशि की जानकारी ली, तो उन्होंने देखा कि उनकी पासबुक में लाखों रुपये की जमा राशि थी, लेकिन ऑनलाइन चेक करने पर केवल मामूली राशि दिखाई दी। 

इस धोखाधड़ी की जानकारी मिलने पर ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया, और लोग मौके पर एकत्रित हो गए। इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों ने सीबीआई जांच की मांग की है, आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें धोखे में रखा गया और उनकी मेहनत की कमाई हड़प ली गई।

स्टेशन ऑफिसर खुशवंत सिंह ने कहा कि स्थिति को गंभीरता से लिया जा रहा है। हम सभी संबंधित अधिकारियों से जानकारी ले रहे हैं और पूरे मामले में जरूरी कार्रवाई की जाएगी। इस धोखाधड़ी के कारण लोग परेशान हैं, और अब पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पोस्टमास्टर का पता लगाया जा रहा है, और खाताधारकों ने जल्द न्याय मिलने और उनके पैसे वापस लौटाने की मांग की है।

यह भी पढ़ें - देहरादून: केदारनाथ धाम में हैलीकॉप्टर टिकटों की ठगी: पुलिस ने की कार्रवाई

ताजा समाचार

महाराजा अग्रसेन के बताए मार्गों पर चलें: वैश्य नटवर गोयल
Kanpur: IRCTC दीपावली पर लाया गुजरात का हवाई टूर, पहले आओ, पहले पाओ...खर्च करने होंगे मात्र इतने रुपये
BJP नेता के घर आई पाकिस्तानी दुल्हनिया, बेटे ने रचाई ऑनलाइन शादी, पढ़ा निकाह, जानें पूरा मामला
फतेहपुर में 50 हजार की इनामी पूर्जा मौर्य को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार...150 करोड़ की ठगी में आठ साल से चल रही थी फरार
बाराबंकी: लाखों खर्च, निष्प्रयोज्य पड़ी गोशालाएं, एक भी संरक्षित नहीं हैं मवेशी
यूपी उपचुनाव: सीएम योगी ने सभी सीटों की समीक्षा कर मंत्रियाें को सौंपी जिम्मेदारी, बूथ स्तर तक मतबूती बनाने के निर्देश