UP Board Exam: बांदा में यूपी बोर्ड की 64 केंद्रों पर परीक्षा शुरू...CCTV से हो रही निगरानी, पढ़ें- पूरी खबर

बांदा में कड़ी निगरानी में 64 केंद्रों पर बोर्ड परीक्षा शुरू

UP Board Exam: बांदा में यूपी बोर्ड की 64 केंद्रों पर परीक्षा शुरू...CCTV से हो रही निगरानी, पढ़ें- पूरी खबर

बांदा, अमृत विचार। माध्यमिक शिक्षा परिषद बोर्ड परीक्षाओं के लिए जिले के 64 परीक्षा केंद्रों पर नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है। बोर्ड परीक्षा में इस बार जिले के कुल 44,431 परीक्षार्थी प्रतिभाग करेंगे। परीक्षा केंद्रों पर जहां सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं। वहीं सुपर जोनल, जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेटों के साथ ही सचल दल का पहरा रहेगा। 

जिले में बोर्ड परीक्षाओं के लिए गुरुवार से 64 परीक्षा केंद्रों पर बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो गई। यूपी बोर्ड परीक्षा में इंटरमीडिएट के कुल 19693 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। इनमें 10852 छात्र व 8841 छात्राएं पंजीकृत हैं। वहीं हाईस्कूल में कुल 24738 परीक्षार्थी हैं। इनमें 13505 छात्र व 11233 छात्राएं शामिल हैं। 

इस बार इंटर में 1308 छात्र व 752 छात्राएं व्यक्तिगत परीक्षा दे रही हैं। जबकि हाईस्कूल में 204 बालक व 100 बालिकाएं व्यक्तिगत परीक्षा में शामिल होंगी। गुरुवार को प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 8:30 से 11:45 बजे तक होगी। दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 से शाम 5:15 बजे तक होगी। 

सीसीटीवी की निगरानी में हो रही परीक्षा 

डीआइओएस विजय पाल सिंह ने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे की नजर रहेगी। वहीं परीक्षा केंद्रों पर सख्त निगरानी के लिए भी कड़ी व्यवस्था की गई है। परिषदीय स्कूलों के 1629 व माध्यमिक के 822 शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है।

नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए छह सचल दल सहित 64 स्टेटिक मजिस्ट्रेट, पांच जोनल मजिस्ट्रेट व 17 सेक्टर मजिस्ट्रेटों की भी तैनाती की गई है। डीआईओएस विजयपाल सिंह ने बताया कि कक्ष निरीक्षकों की तैनाती कर दी गई है।

बोर्ड परीक्षा एक नजर में 

हाईस्कूल संस्थागतध्व्यक्तिगत परीक्षार्थी-24,738
इंटरमीडिएट संस्थागतध्व्यक्तिगत परीक्षार्थी-19,693
कुल परीक्षार्थियों की संख्या-44,431
जिले में परीक्षा केंद्रों की संख्या-64

स्ट्रांग रूम निगरानी को तीन टीमें गठित 

इसके अलावा परीक्षा समाप्त होने के बाद बोर्ड परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं को जीआईसी कॉलेज में सीसीटीवी, वॉइस रिकॉर्डर से लैस स्ट्रांग रूम में रखा जाएगा। यहां 24 घंटे सुरक्षा कर्मियों का पहरा रहेगा। इसके निरीक्षण के लिए डीआईओएस, बीएसए के नेतृत्व में तीन टीमें गठित की गई हैं जो समय समय पर रात्रि कालीन निरीक्षण करेंगी।

ये भी पढ़ें- UP Board Exam: यूपी बोर्ड की परीक्षाएं शुरू, सेक्टर जोनल मजिस्ट्रेट की चप्पे-चप्पे पर नजर...कंट्रोल रूम में लाइव है सभी परीक्षा केंद्र