लखनऊ: चोरी का शातिराना अंदाज, एंबुलेंस से निकलते थे चोरी करने, दुकान का ताला तोड़ माल कर देते थे साफ, 5 गिरफ्तार
लखनऊ। आपने शातिर से शातिर चोर देखे होंगे लेकिन आज हम आपको चोरों के एक ऐसे गैंग के बारे में बताने जा रहे हैं जो फिल्मी स्टाइल में चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था। यह गैंग न सिर्फ शातिराना अंदाज में चोरी की घटनाओं को करता था बल्कि चोरी की घटनाओं को अंजाम देने के लिए एंबुलेंस की मदद लेता था।
एंबुलेंस की मदद से ही यह लोगों को और पुलिस को गुमराह करते हुए बच के निकलते थे। हालांकि पुलिस ने अब इस गैंग के पांच सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई की है और इन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से चोरी करने वाले सुनील कुमार, सैफ अली, सचिन, मनीष कुमार व साजिद को गिरफ्तार किया है, इनके पास से गैस कटर, ऑक्सीजन सिलेंडर, पेट्रोमैक्स सिलेंडर, लैपटॉप बहुत सारा चोरी किया गया सामान बराबर किया है। आरोपियों के पास से अवैध असलहे भी बरामद किए गए हैं।
इलेक्ट्रानिक की दुकानें होती थीं मुख्य शिकार
यह गैंग फिल्मी स्टाइल में चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था, खास तौर पर गैंग के सदस्य इलेक्ट्रॉनिक दुकानों को टारगेट करते थे। रात में यह लोग दुकान पर एंबुलेंस से पहुंचते थे। जिसके बाद गैस कटर की मदद से दुकान का ताला या शटर काट दिया जाता था। शटर काटने के बाद चोरी का सामान एंबुलेंस में रखकर फरार हो जाते थे।
चोरों ने बताया कि एंबुलेंस का प्रयोग इसलिए करते थे क्योंकि समान्यता: पुलिस व लोग एंबुलेंस पर शक नहीं करते हैं। ऐसे में पुलिस की आंख में धूल झोंककर एंबुलेंस की मदद से यह आरोपी फरार हो जाते थे।
अधिकारियों ने बताया पिछले लंबे समय से हो रही चोरियों को लेकर की जा रही जांच में यह बाद निकल के सामने आई थी कि एक गैंग है जो चोरी की घटनाओं में एंबुलेंस का प्रयोग करता है। इसके बाद इनको ट्रेस करने के लिए टीमें बनाई गई। पिछले दिनों यह पता चला कि यह गैंग चोरी की एक नई घटना को अंजाम देने के लिए प्लानिंग कर रहा है।
वहीं पिछली चोरी की घटनाओं में चोरी किए गए माल को बेचने की फिराक में है। इस दौरान पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए चोरी के सामान की बिक्री के दौरान पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिन्होंने पूछताछ में बताया कि वह लंबे समय से चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे है। इन्होंने लखनऊ नहीं आसपास के जिलों में भी एंबुलेंस की मदद से चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है।
मिलिए शातिर चोरों के गैंग से, एंबुलेंस से निकलते थे चोरी करने, गैस कटर से दुकान का ताला तोड़कर माल कर देते थे साफ, 5 गिरफ्तार pic.twitter.com/vsu8K47FRb
— Amrit Vichar (@AmritVichar) February 21, 2024
यह भी पढ़ें: बहराइच: इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ रहे बच्चों ने लहराया फिलिस्तीन का झंडा!, हाथों में पकड़ रखा था आपत्तिजनक बैनर!