बहराइच: इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ रहे बच्चों ने लहराया फिलिस्तीन का झंडा!, हाथों में पकड़ रखा था आपत्तिजनक बैनर!
मस्जिद के प्रतिरूप के बगल में एक बच्चे के हाथ में था बैनर, लिखा था- फ्री अल अक्सा, फोटो वायरल
पुलिस ने कहा- करेंगे जांच, होगी कार्रवाई
बहराइच, अमृत विचार। जिले के कटिलिया चौराहे पर स्थित सीबीएसई बोर्ड के इंग्लिश मीडियम स्कूल में बच्चों के हाथ में फिलिस्तीन का झंडा और फ्री अल अक्सा की मांग के स्लोगन लिखे तख्तियां सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि यह फोटो और वीडियो कब की है। इसकी पुष्टि अमृत विचार अखबार नहीं करता है।
रिसिया थाना क्षेत्र के ग्राम ग्राम पंचायत कटिलिया चौराहा के हशमत नगर में सिद्दीकिया इंग्लिश मीडियम स्कूल का संचालन होता है। इस स्कूल में सीबीएसई बोर्ड के तहत कक्षा एक से कक्षा 10 तक की पढ़ाई होती है। इस स्कूल में कुछ दिन पूर्व एक समारोह का आयोजन हुआ था। जिसमें स्कूल प्रबंधन द्वारा बच्चों के हाथ में फिलिस्तीन का झंडा और फ्री अल अओसा के आजादी की मांग का स्लोगन हाथ में लिखे दिखे।
यह फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि अमृत विचार पोर्टल और अखबार इसकी पुष्टि नहीं करता है। इस मामले में प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जानकारी हुई है। जांच की जा रही है। जांच के बाद तथ्य के आधार पर केस दर्ज किया जायेगा। उन्होजे बताया कि फोटो जनवरी माह का है।
यह भी पढ़ें: बच्चों में पठन पाठन के साथ संस्कार की शिक्षा भी जरूरी: सूचना आयुक्त