कानपुर में अचानक आसमान से गिरा ड्रोन, गांव में फैली दहशत; जांच में जुटी पुलिस...

कानपुर में अचानक आसमान से गिरा ड्रोन, गांव में फैली दहशत; जांच में जुटी पुलिस...

कानपुर, अमृत विचार। महाराजपुर के पुरवामीर चौकी क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब एक हेलीकॉप्टर नुमा चीज अचानक उड़ते हुए नीचे आ गिरी। गनीमत रही कि ये फ्लाइंग ऑब्जेक्ट आबादी से दूर खेतों में जाकर गिरा जिसके चलते जान माल का कोई नुकसान नहीं हुआ।

ड्रोन 2

जानकारी के मुताबिक मंगलवार दोपहर में सिकठिया और नौगवां गौतम गांवों के बीच खेतों के ऊपर एक एफ फ्लाइंग ऑब्जेक्ट उड़ते हुए अचानक जमीन पर आ गिरा। गिरने के बाद ये ऑब्जेक्ट कई टुकड़ों में बंट गया। जहां पर यह मशीन गिरी वहां पर खेतो में फसल खड़ी हुई थी और आसपास जंगल है। 

ग्रामीणों ने पास जाकर देखा तो यह एक बड़े आकार का ड्रोन था। लेकिन इतना बड़ा ड्रोन इस इलाके में कहां से आया और इस एरिया के आसमान में क्यूं उड़ रहा था, ये बड़ा सवाल था। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।जिसके बाद मौके पर पहुंची पुरवामीर चौकी पुलिस ने इस ड्रोन के बिखरे पुर्जो को अपने कब्जे में ले लिया। 

पुलिस फिलहाल पड़ताल में जुट गई है। चौकी प्रभारी पुरवामीर अमित यादव ने बताया कि खेतों से बड़े साइज का एक ड्रोन बरामद हुआ है, जो कि हादसे का शिकार हुआ था। इसकी जांच की जा रही है कि ड्रोन किसलिए उड़ाया गया था और ये इस क्षेत्र में कैसे पहुंचा।

यह भी पढ़ें- Fatehpur: 30 साल बाद मुस्लिम दंपत्ति ने हिंदु धर्म अपनाकर की घर वापसी; फातिमा बनी कविता, अब्दुल्ला बना शिव प्रसाद...