बदायूं: बिना टिकट यात्रा करा रहे थे परिचालक, एआरएम ने की बड़ी कार्रवाई... जानिए मामला

बदायूं: बिना टिकट यात्रा करा रहे थे परिचालक, एआरएम ने की बड़ी कार्रवाई... जानिए मामला

सांकेतिक फोटो

बदायूं, अमृत विचार: परिवहन निगम की ओर से निर्देशित करने के बाद भी रोडवेज बसों के परिचालकों की कार्यशैली नहीं सुधर पा रही है। बिना टिकट यात्रा कराने पर 30 परिचालकों के अलावा कम आय देने पर 11 परिचालकों का मानदेय काटा गया है। साथ ही भविष्य के लिए चेतावनी दी है।

सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक को संविदा परिचालकों के लोगों को बिना टिकट यात्रा कराने और रास्ते में यात्रियों को बैठाने में लापरवाही करने की शिकायत मिली थी। उन्होंने जांच कराई। परिचालकों से उनका पक्ष जाना। परिचालकों के स्पष्टीकरण से जांच अधिकारी यातायात निरीक्षक संतुष्ट नहीं हुए। उन्होंने एआरएम को रिपोर्ट सौंपी। 

जिसके आधार पर सुरजीत, सुधीर कुमार, नवीन दुबे, ओमकार सिंह, यदुनाथ सिंह, रजनेश कुमार, अश्वनी कुमार, डालचंद्र गौतम, रवि प्रकाश, योगेश कुमार, जगदीश, पंकज मिश्रा, नाहर सिंह, मनोहर सिंह के अलावा सतेंद्र कुमार, सनोज कुमार, अविनाश चंद्र, सुधीर कुमार, मनोज कुमार, पकजेंद्र कुमार के मानदेय से एक-एक हजार रुपये की कटौती हुई। 

सचिन सिंह, नारायण दत्त, अमृत लाल, अशोक कुमार, समीउद्दीन, अभिषेक पांडेय, मोनू मिश्रा, अतुल कुमार और भगतराम पर दो-दो हजार रुपये मानदेय काटने की कार्रवाई हुई। एक बच्चा बिना टिकट मिलने पर संविला परिचालक रंजीत सिंह का 500 रुपये मानदेय काटा है। 

वहीं कम आय अर्जित करने पर परिचालक अजय पाल, मुजम्मिल हुसैन, देवेंद्र कुमार, सुधीर सिंह, वीरेश पाल, उमेश मिश्रा, संदीप कुमार के साथ अमित कुमार, मोहम्मद अफजल, सचिन सक्सेना, छत्रपाल सिंह का भी मानदेय काटा गया है। एआरएम डीके चौबे ने बताया कि किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

यह भी पढ़ें- Budaun News: कोर्ट का बड़ा फैसला, कातिलाना हमला करने के आरोपी दो सगे भाइयों को पांच-पांच साल की सजा