रुद्रपुर: संदिग्ध हालत में सड़क पर पड़ा मिला युवक का शव

रुद्रपुर: संदिग्ध हालत में सड़क पर पड़ा मिला युवक का शव

रुद्रपुर, अमृत विचार। सिडकुल ढाल के समीप एक युवक का शव पड़ा होने की सूचना पर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर सिडकुल चौकी पुलिस ने घटना की जानकारी ली और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक गाजियाबाद का रहने वाला बताया जा रहा है।

गुरुवार की सुबह सिडकुल चौकी पुलिस को सूचना मिली कि सिडकुल पावर हाउस के समीप एक युवक बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही सिडकुल चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। जहां लोगों का जमावड़ा लगा हुआ था। पुलिस ने मूर्छित अवस्था में पड़े युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया।

जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव की तलाशी लेने पर मिले पहचान पत्र के आधार पर युवक का नाम 40 वर्षीय विनय पीटर निवासी गाजियाबाद और हाल निवासी गोल मढैया थाना ट्रांजिट कैंप पाया गया।

बताया जा रहा है कि युवक कंपनी में मजदूरी का काम करता था और पुलिस ने मृतक के परिवार को सूचना दे दी है। पुलिस ने घटना की जानकारी लेने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट की प्रतीक्षा कर रही है। रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चलेगा। इसके बाद ही पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी। 

ताजा समाचार

IND vs AUS : विराट कोहली पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना, एक डिमेरिट अंक भी जोड़ा गया
UP Police Constable Recruitment: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती में शुरू हुआ डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन और फिजिकल टेस्ट, जानें क्या हैं नियम
IND vs AUS 4th Test : रोहित शर्मा को पारी का आगाज कराने की जरूरत थी, शुभमन गिल को बाहर करने पर बोले अभिषेक नायर 
बरेली में फ्री इंटरनेट! लोगों ने 64000 GB फूंक डाला डेटा, क्या आपने उठाया WiFi का फायदा?
IND vs AUS : क्रिकेटर से रेफरी बने जिम्बाब्वे के एंडी पायक्रॉफ्ट, बॉक्सिंग डे' टेस्ट के साथ पूरे किए 100 मैच
Kanpur में भाकपा की 100वीं वर्षगांठ पर सभा का आयोजन: पार्टी महासचिव बोले- मुद्दों से ध्यान भटकाने को BJP फैलाती है सांप्रदायिकता