प्रयागराज : राष्ट्रीय विधि विवि के सत्र उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे सीएम योगी, कोर्स की होगी शुरुआत

प्रयागराज, अमृत विचार। डॉ.राजेंद्र प्रसाद राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय का उद्घाटन समारोह शुक्रवार को फाफामऊ स्थित बीबीएस कॉलेज में होगा। ये उद्घाटन सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कर कमलों द्वारा किया जाएगा। समारोह के बाद इसके बीएएलएलबी कोर्स के पहले सत्र की शुरुआत हो जाएगी।
बता दें कि शहर के झलवा कालोनी के समीप विधि विश्वविद्यालय का निर्माण कराया जा रहा है। इस निर्माण कार्य के पूरा होने तक शिक्षा की वैकल्पिक व्यवस्था फाफामऊ स्थित बीबीएस कॉलेज में की गयी है। जहां विवि में इसी सत्र से पढ़ाई भी शुरू करने का निर्णय लिया गया है। इसमे दाखिले पूरे हो चुके है। इस बारे में कुलसचिव सत्य प्रकाश ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री का कार्यक्रम शाम चार बजे आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में सुप्रीम कोर्ट के कई अन्य न्यायाधीश और कई राज्यों के हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश शामिल होंगे। कार्यक्रम के बाद महाकुंभ 2025 की तैयारी पर भी चर्चा की जाएगी। सीएम प्रयागराज में शुक्रवार को करीब ढाई घंटे तक रहेंगे।
ये भी पढ़ें-Video : लखनऊ विश्वविद्यालय पहुंचे सीएम योगी, अखिल भारतीय संस्थागत नेतृत्व समागम का किया उद्घाटन