फिरोजाबाद: एफएस विश्वविद्यालय में कार्यशाला आयोजित
एएमएफ और एफएस के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित की गई कार्य़शाला

फिरोजाबाद, अमृत विचार। वाणिज्य विभाग,एफएस विश्वविद्यालय एएमएफ के संयुक्त तत्वाधान में सोमवार को एक फाइनेंशियल एजुकेशन अंडर एनईपी 2020 पर एक कार्यशाला आयोजित हुई। इसमें निवेश से निवेश केसे करें और कहा करें पर चर्चा हुई। मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ.दिलीप यादव रहे।
मुख्य वक्ता के रूप में सूर्यकांत शर्मा ने वित्तीय शिक्षा एक जीवन कौशल विषय पर बोलते हुए कहा कि विद्यार्थियों को शुरुआती जीवन से ही निवेश करने की आदत डालनी चाहिए। सोच समझकर निवेश करना एवं जोखिम लेने पर आधारित निवेश पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि उचित प्रबंध कर अपने भविष्य को सुरक्षित करना एवं जागरूक ही इस कार्यशाला का उद्देश्य है। कुलाधिपति ने कहा कि आधुनिक युग में मनुष्य महत्वाकांक्षी हो गया है।
उसने अपनी इच्छाओं को इतना बड़ा लिया है कि वह उसके दुख का कारण बनती जा रही हैं। कार्यशाला में कुलपति डॉ. संजीव भारद्वाज, महानिदेशक डॉ. अभिनव श्रीवास्तव, प्रतिकुलाधपति डॉ. योगेश यादव, डॉ. राहुल यादव,डॉ. नितिन यादव एवं विश्वविद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
यह भी पढ़ें:-श्रीराम दर्शन यात्रा: सुव्यस्थित संचार के लिए लगाए गए 138 फोन, अयोध्या धाम में चल रहा बहुभाषी काल सेंटर