बरेली काॅलेज के पूर्व प्राचार्य, शिक्षाविद प्रो. एनएल शर्मा का निधन, 78 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

बरेली काॅलेज के पूर्व प्राचार्य, शिक्षाविद प्रो. एनएल शर्मा का निधन, 78 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

बरेली, अमृत विचार। बरेली काॅलेज के पूर्व प्राचार्य एवं शिक्षाविद प्रो. एनएल शर्मा का रविवार को अचानक स्वास्थ्य खराब होने से 78 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उनकी अंत्येष्टि सोमवार सुबह 10 बजे मॉडल टाउन श्मशान भूमि पर होगी।

उनका जन्म 1 जनवरी 1946 को बदायूं में हुआ था। वर्तमान में वह कीर्ति नगर में रहते थे। उनकी पत्नी डाॅ. आदर्श शर्मा हैं। उनके पुत्र विवेक शर्मा बिहार में गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय में डीन हैं और पुत्री प्रज्ञा शर्मा हैदराबाद में निवास कर रही हैं। वह बरेली कॉलेज में वाणिज्य विभागाध्यक्ष और प्राचार्य रहे।

सेवानिवृत्त होने के बाद वह केसीएमटी उप महानिदेशक, प्रेम प्रकाश गुप्ता इंस्टीट्यूट के महानिदेशक रहे। वर्तमान में वह गंगाशील महाविद्यालय नवाबगंज के महानिदेशक के रूप में कार्यरत थे। उनकी अनेक पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं और कई विद्यार्थी उनके संरक्षण में पीएचडी कर चुके हैं।

उनके निधन पर पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद संतोष गंगवार, पूर्व प्राचार्य डाॅ. शशि वाला राठी, साहित्यकार इंद्रदेव त्रिवेदी, केके माहेश्वरी, केसीएमटी के निदेशक विनय खंडेलवाल, सीए राजन विद्यार्थी, प्रो. राजकुमार, इतिहासकार रंजीत पांचाले, मानव सेवा क्लब के एपी गुप्ता और निर्भय सक्सेना, बैंककर्मी भुवनेश शर्मा- प्रमोद अग्रवाल, राज नरायन गुप्ता, विशाल शर्मा, बीके कोचर, बरेली कॉलेज के शिक्षकों ने शोक व्यक्त किया है।

ये भी पढ़ें- बरेली: धान खरीद में पिछड़े, इसलिए 15 दिन पहले शुरू होगी गेहूं खरीद

ताजा समाचार