Kanpur Dehat: एकल ग्रामोत्थान फाउंडेशन ने 156 बच्चों को दिए कंप्यूटर सर्टिफिकेट

Kanpur Dehat: एकल ग्रामोत्थान फाउंडेशन ने 156 बच्चों को दिए कंप्यूटर सर्टिफिकेट

कानपुर देहात के रनियां के रायपालपुर विद्यालय ग्राम में एकल ग्रामोत्थान फाउंडेशन (एकल कंप्यूटर लैब ) के 156 बच्चों को कंप्यूटर सर्टिफिकेट वितरण किया गया।

कानपुर देहात, अमृत विचार। कानपुर देहात के रनियां के रायपालपुर विद्यालय ग्राम में एकल ग्रामोत्थान फाउंडेशन (एकल कंप्यूटर लैब ) के 156 बच्चों को कंप्यूटर सर्टिफिकेट वितरण किया गया।

Kanpur Dehat (15)

कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि आकांक्षा सिंह (समाजसेवी) सीडीओ कानपुर देहात, बेसिक शिक्षा अधिकारी, एसपी कानपुर देहात और फ्रंटीयर एलॉय स्टील्स लिमिटेड से प्रीति भाटिया और सोनिया भाटिया, कानपुर चैप्टर अध्यक्ष डॉ. ए एस प्रसाद, महामंत्री ध्रुव कुमार रुइया, मुकेश पालीवाल, प्रदीप कुमार श्रीवास्तव और कानपुर चैप्टर महिला विभाग की अध्यक्षा डॉ. अनुराधा वार्ष्णेय, महामंत्री शिखा वैध, कोषाध्यक्षा कीर्ति भूषण, अंचल कानपुर अध्यक्षा (ग्राम संगठन प्रमुख) ममता अवस्थी, डॉ. अल्का शर्मा, सविता चावला, नीलम धवन, शर्मिष्ठा और एकल टीम के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।

ये भी पढ़ें- Kanpur News: दीनदयाल उपाध्याय ने दिखाया राष्ट्र विकास का मार्ग, पुण्यतिथि पर कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की