रेलवे सुरक्षा बल की मेजबानी,12 फरवरी को 67वीं अखिल भारतीय पुलिस ड्यूटी मीट की होगी शुरुआत
गृहमंत्री, रेलमंत्री करेंगे उद्घाटन
By Mangal Singh
On

लखनऊ अमृत विचार । रेलवे सुरक्षा बल की मेजबानी में 12 फरवरी को लखनऊ में 67वीं अखिल भारतीय पुलिस ड्यूटी मीट की शुरुआत होगी, जिसका उद्घाटन केंद्रीय रेल, संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव करेंगे। जगजीवन राम आरपीएफ अकादमी मानकनगर आलमबाग में शुरू होने वाला यह कार्यक्रम 12 से 16 फरवरी तक चलेगा। इसके पहले क्राइम सीन के लिए बंकर और अस्थायी भवन जैसे निर्माण हो रहे हैं।
इस दौरान एंटी-सैबोटेज चेक, जांच में वैज्ञानिक सहायता, कंप्यूटर जागरूकता और प्रशिक्षण खोजी कुत्तों की श्रेणियों में कुल छह प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। बता दें कि इससे पहले वर्ष 2019 में भी लखनऊ में हुई इस मीट में उत्तर प्रदेश पुलिस ने शानदार प्रदर्शन किया था। पिछली बार अखिल भारतीय पुलिस ड्यूटी मीट भोपाल में हुई थी। इस बार लखनऊ में आयोजित होने वाली मीट में गृह मंत्री अमित शाह, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, आरपीएफ डीजी मनोज यादव सहित कई अधिकारी भी शामिल हो सकते हैं।