Kanpur: पुलिसकर्मियों के बयानों पर उठाया सवाल... सपा विधायक इरफान सोलंकी आगजनी कांड में बचाव पक्ष की दलील

Kanpur: पुलिसकर्मियों के बयानों पर उठाया सवाल... सपा विधायक इरफान सोलंकी आगजनी कांड में बचाव पक्ष की दलील

कानपुर के सपा विधायक इरफान सोलंकी आगजनी कांड में बचाव पक्ष ने तत्कालीन इंस्पेक्टर, विवेचक समेत तीन पुलिसकर्मियों के बयानों पर विरोधाभास जाहिर किया। बचाव पक्ष ने तर्क दिया कि कांड का एक अन्य गवाह पुलिस का सिखाया हुआ है।

कानपुर, अमृत विचार। सपा विधायक इरफान सोलंकी आगजनी कांड में बचाव पक्ष ने तत्कालीन इंस्पेक्टर, विवेचक समेत तीन पुलिसकर्मियों के बयानों पर विरोधाभास जाहिर किया। बचाव पक्ष ने तर्क दिया कि कांड का एक अन्य गवाह पुलिस का सिखाया हुआ है। सपा विधायक के अधिवक्ता ने उसके बयान को संदेहास्पद बताया। कोर्ट ने अगली सुनवाई की तिथि 12 फरवरी निर्धारित की है। 

डिफेंस कॉलोनी निवासी नजीर फातिमा की झोपड़ी फूंकने के मामले में एमपीएमएलए कोर्ट में सुनवाई हुई। आगजनी कांड के आरोपी सपा विधायक इरफान सोलंकी व उनके भाई रिजवान सोलंकी के अधिवक्ता सईद नकवी ने जाजमऊ थाने के तत्कालीन इंस्पेक्टर अभिषेक सिंह के बयानों पर विरोधाभास जाहिर करते कहा कि तत्कालीन इंस्पेक्टर का कहना था कि घटना के समय मौके पर करीब 450 लोगों की भीड़ थी, जिसमें पीड़ित परिवार के तीन महिला व तीन पुरुष शामिल थे। तर्क दिया कि 450 लोगों की भीड़ में तत्कालीन इंस्पेक्टर ने कैसे परिजनों की पहचान की।

पुलिस के एक अन्य गवाह जाजमऊ थाने में तैनात महिला पुलिसकर्मी पिंकी के बयानों का विरोध करते हुए अधिवक्ता ने कहा कि महिला पुलिसकर्मी ने बताया था कि उनकी ड्यूटी सुबह आठ से रात आठ बजे तक की थी, जबकि मुकदमा रात साढ़े आठ बजे दर्ज हुई। सवाल उठाते हुए पूछा कि आधे घंटे ज्यादा रुकने पर उन्होंने जीडी में दर्ज कराया था, जिस पर महिला पुलिसकर्मी ने मना किया।

इसके साथ ही कहा कि मामले के विवेचक व पुलिस की ओर से पेश गवाह विष्णु सैनी ने अलग-अलग सपा विधायक इरफान सोलंकी व उनके भाई रिजवान का घर अलग-अलग बताया है। तर्क दिया कि विष्णु सैनी को पुलिस ने जो बताया उतना उसने कोर्ट को बताया है।

ये भी पढ़ें- Kanpur News: परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से करवा रहे अधूरे फोरलेन का लोकार्पण... 31 मार्च तक पूरा होगा कार्य

ताजा समाचार

Trump Tariff on China : डोनाल्ड ट्रंप की ओर से शुल्क बढ़ाए जाने के बाद चीन ने अन्य देशों से साधा संपर्क 
मालगाड़ी के आगे कूदकर महिला और उसकी दो संतानों ने की आत्महत्या 
Kanpur: ई रिक्शा-ई ऑटो के रूट 21 अप्रैल से होंगे तय, रूट के हिसाब से ई रिक्शों के रंग किए जाएंगे आवंटित
तहव्वुर राणा का प्रत्यर्पण भारत के लिए बड़ी जीत, पाकिस्तान में छिपे अन्य साजिशकर्ताओं को भी मिले सजा
माओवादियों ने छत्तीसगढ़ सरकार के सामने शांति वार्ता का रखा प्रस्ताव, कहा- पुलिस को हम दुश्मन नहीं जनता का रक्षक मानते हैं
Kanpur: फार्मा पार्क में कौशल विकास और शोध में मदद करेगा IIT बीएचयू, उप्र राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने किया MOU