रुद्रपुर: अज्ञात कारणों के चलते युवक ने की आत्महत्या, पुलिस का मुखबिर बताया जा रहा है मृतक

रुद्रपुर, अमृत विचार। रंपुरा चौकी इलाके के रहने वाले एक युवक ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि युवक पुलिस का मुखबिर था। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार रंपुरा वार्ड-22 निवासी 25 वर्षीय अजय दिवाकर अपने परिवार के साथ रहता था और बुधवार की देर शाम खाना खाकर कमरे में सोने चला गया। देर रात जब दरवाजा नहीं खुला और युवक एक बार भी बाहर नहीं निकला तो परिवार को चिंता होने लगी। बताया जा रहा है कि युवक की भाभी ने जब खिड़की से झांककर देखा तो अजय फंदे पर लटका हुआ था।
युवक का शव लटका हुआ देख परिवार में कोहराम मच गया। सूचना मिलने पर रंपुरा चौकी पुलिस ने घटना की जानकारी ली और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि युवक पुलिस का मुखबिर था। पिछले कुछ दिन पहले ही पुलिस ने किसी मामले में जेल भी भेजा था। मृतक पांच भाइयों में से चौथे नंबर का था।