हरदोई : 33 सब इंस्पेक्टर का तबादला, कई चौकी प्रभारी बदले गए

हरदोई : 33 सब इंस्पेक्टर का तबादला, कई चौकी प्रभारी बदले गए

हरदोई,अमृत विचार। लॉ एंड आर्डर को और मज़बूत बनाने के लिए एक्शन में आए एसपी केशव चन्द्र गोस्वामी ने ज़िले में 33 सब इंस्पेक्टरों के तबादले करते हुए कई चौकी प्रभारियों को बदलते हुए नए चेहरों को तैनाती दी है। इसमें कोतवाली शहर की जेल चौकी के साथ-साथ सण्डीला कस्बा,पाली,साण्डी कस्बा, मल्लावां की जलालाबाद और पिहानी कोतवाली की जहानीखेड़ा पुलिस चौकी शामिल हैं।

एसपी श्री गोस्वामी ने मंगलवार की देर रात किए आदेश के तहत कोतवाली शहर की जेल चौकी प्रभारी अनेक पाल सिंह को कोतवाली देहात भेजा है और सण्डीला कस्बा चौकी प्रभारी मार्कंडेय सिंह को जेल चौकी की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है। वही कासिमपुर में तैनात सब इंस्पेक्टर सुरेन्द्र मिश्रा को सण्डीला कस्बा चौकी का प्रभारी बनाया गया है। साण्डी कस्बा चौकी प्रभारी होरी लाल गंगवार को पचदेवरा भेजा गया है, सवायजपुर कोतवाली में तैनात सब इंस्पेक्टर प्रताप सिंह को साण्डी कस्बा चौकी का प्रभारी बनाया है। पिहानी कोतवाली की जहानीखेड़ा चौकी प्रभारी रामानंद मिश्रा को जलालाबाद चौकी प्रभारी बनाया, वहीं जलालाबाद में तैनात शिवशंकर मिश्रा को पाली चौकी में तैनात किया है।

पुलिस लाइन में तैनात सब इंस्पेक्टर विश्वास शर्मा अब जहानीखेड़ा चौकी प्रभारी होंगे। पाली कस्बा चौकी के प्रभारी योगेन्द्र सिंह यादव को पाली थाना भेजा गया है। इसके अलावा माधौगंज में तैनात सब इंस्पेक्टर दिनेश कुमार पाण्डेय को पचदेवरा, पाली में तैनात सब इंस्पेक्टर अनिल सिंह पकंज एसपी के पीआरओ होंगे। इसी तरह नरेन्द्र कुमार सैनी पचदेवरा से कछौना, गुरु प्रसाद टड़ियावां से अरवल, अशोक कुमार सिंह पिहानी से लोनार, मोहम्मद तौसीफ़ बेनीगंज से मझिला, अनिल कुमार सिंह लोनार से कछौना, सतीश कुमार कोतवाली शहर से बेनीगंज, हरिशंकर पचदेवरा से यूपी-112, रामसनेही अरवल से कोतवाली शहर, महावीर प्रसाद मझिला से कछौना,न्यूटन कुमार सिंह सण्डीला से सुरसा,प्रभात मिश्रा बेहटा गोकुल से सण्डीला, पुलिस लाइन में तैनात सब इंस्पेक्टर रमेश सिंह टड़ियावां, बलराम सिंह यादव बेहटा गोकुल, रमाशंकर पाण्डेय बेनीगंज, मृत्यंजय प्रताप सिंह पाली, रामलखन हरियावां, कृष्ण कुमार मल्लावां, बलराम सिंह माधौगंज और पुलिस लाइन में तैनात सब इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार पाल को सुरसा थाने में तैनात किया गया है और मल्लावां कोतवाली में तैनात सब इंस्पेक्टर रमेश कुमार सेंगर अतरौली थाने भेजा गया है। इसके अलावा टड़ियावां थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर सुरेन्द्र नारायण तिवारी का कोतवाली देहात हुआ तबादला निरस्त करते हुए उन्हें सवायजपुर कोतवाली में तैनात किया गया है।

यह भी पढ़ें : बहराइच : करोड़ों के बकाएदार सरकारी विभाग, नहीं काटा जा रहा बिजली का कनेक्शन