बरेली: अटल आवासीय विद्यालय में कक्षा 6 तथा 9 के लिए प्रवेश परीक्षा कल, मंडल में 790 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा

बरेली, अमृत विचार : अटल आवासीय विद्यालय में कक्षा 6 व 9 में प्रवेश के लिए परीक्षा 8 फरवरी को सुबह 11 बजे से एक बजे तक होगी। मंडल के चारों जिलों में परीक्षा होगी। प्रवेश परीक्षा के लिए 790 छात्र पात्र पाये गए हैं। इनमें सबसे ज्यादा 291 छात्र शाहजहांपुर में तो सबसे कम 117 छात्र बदायूं में हैं। बरेली में 179 छात्र परीक्षा देंगे।
उप श्रमायुक्त डा. दिव्य प्रताप सिंह ने बताया कि अटल आवासीय विद्यालय में प्रवेश के लिए हजारों आवेदन आए उनमें से 790 छात्र ही परीक्षा के लिए पात्र पाए गए। इसके तहत बरेली में कक्षा 6 के 108 तथा कक्षा 9 के 71 आवेदन, बदायूं में कक्षा 6 के 59 तथा कक्षा 9 के लिए 58 आवेदन, पीलीभीत में कक्षा 6 के 107 तथा कक्षा 9 के 96 आवेदन और शाहजहांपुर में कक्षा 6 के 173 तथा कक्षा 9 में 118 आवेदन पात्र पाए गये।
इस तरह बरेली मंडल में कक्षा 6 में प्रवेश परीक्षा के लिए 447 और कक्षा 9 के लिए 343 छात्र पात्र पाए गये हैं। उन्होंने बताया कि सभी आवेदकों को प्रवेश पत्र भेजा गया है। जिन आवेदकों को प्रवेश पत्र प्राप्त नहीं हुआ है, वे अपने जिले के श्रम कार्यालय में बुधवार 7 फरवरी को प्रवेश पत्र प्राप्त कर लें।
यह हैं परीक्षा केन्द्र : -
बरेली में राजकीय महिला इण्टर कॉलेज ,सिटी रेलवे स्टेशन के पास,
बदायूं में श्री कृष्णा इण्टर कॉलेज, स्टेशन रोड
पीलीभीत में ड्रमण्ड राजकीय इण्टर कॉलेज, गौहनिया चौराहा
शाहजहांपुर में सरदार पटेल हिन्दू इण्टर कॉलेज, कटिया टोला
ये भी पढ़ें - बरेली: कमिश्नर और सीडीओ को महायज्ञ में आने का न्यौता दिया