बरेली: 40 लाख बकाए पर बृज विलास शॉपिंग कॉम्पलेक्स में दुकानें-संचार टावर सील, इंदिरा नगर में ब्यूटी पार्लर भी बंद

बरेली: 40 लाख बकाए पर बृज विलास शॉपिंग कॉम्पलेक्स में दुकानें-संचार टावर सील, इंदिरा नगर में ब्यूटी पार्लर भी बंद

बरेली, अमृत विचार : 40 लाख रुपये टैक्स बकाया होने पर नगर निगम ने आईवीआरआई के सामने शॉपिंग कॉम्पलेक्स में दुकानें और संचार कंपनी का टावर सील कर दिया। इसके अलावा एक ब्यूटी पार्लर और विज्ञापन एजेंसी का कार्यालय भी सील किया गया। नगर निगम ने बकाया वसूलने के लिए टीमों को सक्रिय कर दिया है।

सोमवार को जोन- 2 में बकायेदारों पर सीलिंग की कार्रवाई की गई तो मंगलवार को जोन- 4 में कार्रवाई की गई। आईवीआरआई के सामने बृज विलास शॉपिंग कॉम्पलेक्स में भू-तल और पहली मंजिल पर दुकानों के अलावा छत पर संचार कंपनी का टावर लगा है। नीचे के दुकानदार टैक्स जमा कर रहे थे उन पर बकाया नहीं था। पहली मंजिल के दुकानदारों पर 32 लाख और संचार कंपनी के टावर पर आठ लाख का बकाया था।

मंगलवार को राजस्व निरीक्षक सच्चिदानंद के नेतृत्व में गई टीम ने दुकानों और टावर को सील कर दिया । इसके बाद टीम ने इंदिरा नगर में चल रहे ब्यूटी पार्लर को सील कर दिया। इस पर तीन लाख का टैक्स बकाया था। राजेन्द्र नगर में बांके बिहारी मंदिर के आगे एक घर में चल रहे डाकघर को टीम सील करने पहुंची तो मकान मालिक ने डेढ़ लाख रुपये अदा कर दिये।

वहीं गुप्ता चौराहे पर दो दुकानों पर बकाया 2.87 लाख रुपये भी टीम के पहुंचने पर चुका दिए गए। राजेन्द्र नगर में ही विज्ञापन एजेंसी के कार्यालय को डेढ़ लाख रुपये बकाया होने पर सील कर दिया। सीटीओ पीके मिश्र ने बताया कि बकायेदारों को असुविधा से बचने के लिए टैक्स जमा करने का अनुरोध किया है। कई जगह नोटिस के बाद भी टैक्स जमा करने लोग नहीं आ रहे हैं तो उनकी संपत्ति पर कुर्की का नोटिस चस्पा किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें - बरेली: यूट्यूबर वसीम सिद्दीकी और जावेद पर रिपोर्ट, वीडियो में वाल्मीकि समाज पर अभद्र टिप्पणी करने का आरोप