पत्रकारों को निशाना बनाने के लिए ‘स्पाइवेयर’ का दुरुपयोग करने वालों पर वीजा प्रतिबंध लगाएगा अमेरिका

 पत्रकारों को निशाना बनाने के लिए ‘स्पाइवेयर’ का दुरुपयोग करने वालों पर वीजा प्रतिबंध लगाएगा अमेरिका

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के प्रशासन ने घोषणा की कि वह एक नयी नीति लेकर आएगा जिसके तहत वाणिज्यिक ‘स्पाईवेयर’ के दुरुपयोग में शामिल विदेशी व्यक्तियों पर वीजा प्रतिबंध लगाए जाएंगे। प्रशासन की नीति उन लोगों पर लागू होगी जो पत्रकारों, कार्यकर्ताओं, कथित असंतुष्टों, हाशिए पर रहने वाले समुदायों के सदस्यों या उन लोगों के परिवार के सदस्यों को भी निशाना बनाए जाने के लिए वाणिज्यिक ‘स्पाइवेयर’ के दुरुपयोग में शामिल रहे हैं जिन पर जासूसी के जरिए नजर रखी गयी। 

अधिकारियों ने कहा कि वीजा प्रतिबंध उन लोगों पर भी लागू हो सकता है जो वाणिज्यिक स्पाइवेयर के दुरुपयोग को बढ़ावा देते हैं या उससे वित्तीय लाभ प्राप्त करते हैं। विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने नयी नीति की घोषणा करते हुए एक बयान में कहा, ‘‘अमेरिका दमन को बढ़ावा देने, सूचना के मुक्त प्रवाह को प्रतिबंधित करने और मानवाधिकारों के हनन के लिए दुनिया भर में वाणिज्यिक स्पाइवेयर के बढ़ते दुरुपयोग से चिंतित है।

‘‘ उन्होंने कहा, ‘‘वाणिज्यिक स्पाइवेयर के दुरुपयोग से गोपनीयता और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता, शांतिपूर्ण तरीके से जुटने और सभा करने पर खतरा रहता है। जासूसी के जरिए इस तरह से नजर रखकर अत्यंत गंभीर मामलों में मनमाने ढंग से व्यक्ति को हिरासत में लेना, अपहरण और न्यायेतर हत्याएं शामिल हैं।’’ बाइडन ने लगभग एक साल पहले एक और शासकीय आदेश जारी किया था जिसमें अमेरिकी सरकार द्वारा ‘‘राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करने वाले’’ वाणिज्यिक स्पाइवेयर के उपयोग को प्रतिबंधित कर दिया गया था।

ये भी पढ़ें:- कैंसर से पीड़ित हैं ब्रिटेन के राजा चार्ल्स-3, दुनियाभर के नेताओं ने की शीघ्र स्वस्थ होने की कामना

ताजा समाचार

CM योगी की जीरो टॉलरेंस नीति का दिख रहा असर, साढ़े सात साल में 80 हजार से अधिक अपराधियों को मिली गुनाहों की सजा
BRICS Summit: पीएम मोदी 22-23 अक्टूबर को जाएंगे रूस, ब्रिक्स शिखर सम्मेलन की 16वीं बैठक में होंगे शामिल 
जम्मू कश्मीर राज्य का दर्जा बहाल करने का आग्रह, मंत्रिमंडल ने अपने पहले प्रस्ताव में की केंद्र से मांग 
केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी के भाई-बहन के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज, टिकट के नाम पर पूर्व विधायक से लिए थे रुपए
मुकदमा वापस लो वर्ना परिवार समेत मार दूंगा...सचिवालय के समीक्षा अधिकारी को दी धमकी, कानपुर पुलिस ने शुरू की जांच
यौन शोषण मामला: जल्द सुनवाई के अनुरोध वाली बृज भूषण की अर्जी पर हाईकोर्ट ने दिल्ली पुलिस से मांगा जवाब