हल्द्वानी: गौला नदी में खनन के गोलमाल की निगेहबानी करेगी ‘तीसरी आंख’

हल्द्वानी, अमृत विचार। गौला नदी में खनन की आड़ में अवैध खनन व ओवरलोड करना आसान नहीं होगा। सीसीटीवी के जरिए नदी के चप्पे-चप्पे की निगेहबानी की जाएगी ताकि अवैध खनन और ओवरलोड पर नकेल कस सके। वन विकास निगम ने नदी में सीसीटीवी लगाने के लिए निविदाएं आमंत्रित की हैं।
जिला खनन समिति की बैठक में डीएम वंदना ने गौला नदी के सभी गेटों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए थे। इसका मकसद अवैध खनन व ओवरलोड की रोकथाम करना है। डीएम के निर्देशानुसार, वन निगम ने सोमवार को ऑनलाइन निविदाएं आमंत्रित की हैं। इसमें शीशमहल से शांतिपुरी तक सभी 11 गेटों पर 96 सीसीटीवी कैमरे लगाना प्रस्तावित है। निविदाएं जमा करने की अंतिम तिथि 17 फरवरी है। 19 फरवरी को निविदाएं खोली जाएंगी और आवंटन होगा। निविदा प्रक्रिया संपन्न होने के 15 दिनों के भीतर सभी गेटों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।
डीएलएम धीरेश बिष्ट ने बताया कि गौला नदी के सभी गेटों पर 96 नाइट विजन के सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इनके लिए ऑनलाइन निविदाएं आमंत्रित की गई हैं। निविदा प्रक्रिया संपन्न होने के बाद सभी गेटों पर सीसीटीवी कैमरे लगेंगे। संभावना है कि इस माह के अंत या मार्च के पहले सप्ताह में कैमरे लग जाएंगे।