मुरादाबाद: सरकारी आवास दिलाने के नाम रुपये वसूलने वाले मां-बेटे समेत तीन पर रिपोर्ट

बंगला गांव के गुलाब सिंह की पत्नी जगवती, बेटे चिराग यादव व फकीर चंद नागवंशी नामजद

मुरादाबाद: सरकारी आवास दिलाने के नाम रुपये वसूलने वाले मां-बेटे समेत तीन पर रिपोर्ट

मुरादाबाद, अमृत विचार। सरकारी आवास दिलाने के नाम पर ठगी करने का मामला सामने आया है। इस कार्य में मां-बेटे व इनके साथ एक अन्य व्यक्ति के शामिल होने की बात कही जा रही है। इस मामले में पीड़ित पक्ष ने नागफनी थाने में आरोपियों के विरुद्ध नामजद एफआईआर भी दर्ज करा दी है। इन आरोपियों में गुलाब सिंह की पत्नी जगवती यादव व उसका बेटा चिराग यादव और एक अन्य फकीर चंद नागवंशी नामजद हुए हैं। ये सभी बंगला गांव के रहने वाले हैं।

पीड़िता मधु यादव ने बताया कि जगवती व उसके बेटे चिराग ने उसे सरकारी आवास दिलाने का लालच दिया था। इसके बदले मां-बेटे ने पहले उससे 6,000 रुपये और फिर 25,000 रुपये लिए। जब काफी समय तक उसे आवास नहीं मिला तो उसने अपने रुपये वापस मांगने शुरू कर दिए थे। पीड़िता मधु यादव पत्नी मधुसूदन यादव सिविल लाइन थाना क्षेत्र में सराय खालसा में रहती हैं। इन्होंने बताया कि जब उन्होंने अपने रुपये वापस मांगने शुरू कर दिए तो

आरोपी मां-बेटे ने उनको बंगला गांव निवासी फकीरचंद नागवंशी से मिलाया था। उन्होंने कहा था कि, फकीरचंद ही हैं, जो आपको आवास दिलाएंगे और उसने इन्हीं को सुविधा शुल्क वाले रुपये भी दिए हैं। फिर तीनों मिलकर मधु यादव को धमकाने लगे। घटना के बाद मधु ने 22 फरवरी 2023 को कार्रवाई के लिए एसएसपी को प्रार्थना पत्र दिया था।

जिस पर 28 फरवरी को नागफनी थानाध्यक्ष ने दोनों पक्षों को थाने भी बुलवाया था। उस दौरान पुलिस की मध्यस्थता में तीनों आरोपियों ने लिखित में भरोसा दिया था कि वह लोग 4 अप्रैल 2023 तक उसका लिया गया पैसा वापस कर देंगे। पीड़िता का कहना है कि तीनों ने निर्धारित तारीख पर कुल 2.30 लाख रुपये का चेक दिया था जो बाउंस हो गया था। उधर, थानाध्यक्ष नागफनी चमन सिंह ने बताया कि आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। घटना के संबंध में जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें:- बांग्लादेश में सामूहिक दुष्कर्म के 10 दोषियों को मृत्युदंड, छह अन्य को उम्रकैद