Kanpur: अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी का मामला; भाई को पीटकर ऐंठे रुपये... एक आरोपी का शांति भंग में चालान...

अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी के मामले में किशोरी का मेडिकल होगा

Kanpur: अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी का मामला; भाई को पीटकर ऐंठे रुपये... एक आरोपी का शांति भंग में चालान...

बर्रा निवासी 13 वर्षीय किशोरी का नहाते समय वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर भाई से रुपये मांगने के मामले में सोमवार को किशोरी का मेडिकल कराया जाएगा। इसके बाद मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान के लिए पेश किया जाएगा।

कानपुर, अमृत विचार। बर्रा निवासी 13 वर्षीय किशोरी का नहाते समय वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर भाई से रुपये मांगने के मामले में सोमवार को किशोरी का मेडिकल कराया जाएगा। इसके बाद मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान के लिए पेश किया जाएगा। वहीं रविवार को मामले में एक नामजद आरोपी का शांतिभंग की धारा में चालान किया गया।

बर्रा दो डबल स्टोरी निवासी 21 वर्षीय युवक माता पिता की मौत के बाद अपनी 13 वर्षीय बहन के साथ रहता है। उसी मकान में ऊपरी तल पर हिस्ट्रीशीटर अजय ठाकुर का साथी अंशु सिंह सेंगर रहता है। किशोरी के नहाने के दौरान अंशु ने रोशनदार के सहारे उसका अश्लील वीडियो बनाकर हिस्ट्रीशीटर समेत अपने अन्य साथियों को शेयर कर दिया था। इसके बाद किशोरी के भाई को वीडियो दिखाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर रुपयों की मांग की। रुपये न देने पर भाई के साथ मारपीट कर दो मोबाइल लूट लिए थे। 

पीड़िता ने मामले की शिकायत एडीसीपी साउथ अंकिता शर्मा से की थी। एडीसीपी के आदेश के बाद मामले के आरोपी अंशु  सिंह सेंगर, अनूप शुक्ला, सत्यम तिवारी, वैभव तिवारी, अभय भदौरिया, व हिस्ट्रीशीटर अजय ठाकुर के खिलाफ बर्रा थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई। इसके बाद हिस्ट्रीशीटर अजय ठाकुर पर पुलिस ने 25 हजार का इनाम घोषित कर दिया। वह फरार है। 

जब पीड़िता एडीसीपी के पास शिकायत करने गई थी तब भी हिस्ट्रीशीटर ने पीड़िता के भाई को पुलिस के सामने मोबाइल पर स्पीकर ऑन करवाकर धमकाया था। रविवार को बर्रा पुलिस ने अनूप शुक्ला को पकड़ कर शांतिभंग की धारा में चालान किया। मुख्य आरोपी अंशु, अजय ठाकुर समेत तीन अन्य आरोपी अब भी फरार हैं। बर्रा थाना प्रभारी ने बताया कि सोमवार को पीड़िता का मेडिकल कराया जाएगा। इसके बाद उसके बयान दर्ज कराए जाएंगे।

यह भी पढ़ें- Exclusive: डीएम ने सुना आसरा योजना के पात्रों का दर्द; दिया आदेश: दो दिन में प्रस्ताव भेजकर गरीबों को दिलाएं आवास...