रायबरेली : अन्नदाताओं पर मुसीबतों की बारिश, सरसों, मटर, अरहर की फसलों को नुकसान

रातभर रुक रुक कर होती रही बारिश, किसानो के माथे पर चिंता की लकीरें 

रायबरेली : अन्नदाताओं पर मुसीबतों की बारिश, सरसों, मटर, अरहर की फसलों को नुकसान

रायबरेली, अमृत विचार। रविवार रात से रुक रुक कर हो रही बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। बेमौसम बरसात से जहां फूलदार फसलों को नुकसान पहुंचा है। वही खेतों में जलजमाव होने के कारण आलू व अन्य फसलो के भी प्रभावित होने की आशंका बनी हुई है। बारिश ने किसानों को सोचने के लिए मजबूर कर दिया है। खेतों में सरसो, आलू, मटर सहित अन्य सब्जियों आदि की फसलों को काफी नुकसान हुआ है। मौसम विभाग ने दो दिनों तक मौसम के ऐसे ही बने रहने के संकेत दिए है। ऐसे में अन्नदाताओ के माथे पर चिंता की लकीरें साफ झलकने लगी हैं।

रविवार को रात से हो रही झमाझम के बाद सोमवार को भी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। जिले में रात से रुक-रुककर हो रही बारिश एवं तेज हवा ने फसलों को नुकसान पहुंचाना शुरू कर दिया है। इस समय सबसे अधिक नुकसान सरसो की फसल को है। पकने की दहलीज पर खड़ी इस फसल की फली हवा के कारण गिरने का खतरा बढ़ गया है। किसानों की माने तो सरसो के साथ ही मटर, अरहर, धनिया, आलू आदि फसलों पर भी बारिश का असर पड़ना तय है। गेंहू फसल को छोड़ कर अन्य फसल तो प्रभावित होने के साथ ही खेत में पानी भरने से आलू की फसल भी सड़ सकती है।

रमुवापुर निवासी किसान रामप्रताप, प्रकाश, ओम प्रकाश, रामगोपाल व रामपियारे ने बताया कि जो खेत नीचे हैं और उनमें पानी भर गया है। ऐसे में पौधो के सड़ने की संभावना है। साथ ही पैदावार प्रभावित होना तय है। बारिश के साथ अगर हवा और ओला पड़े तो सरसो के अलावा खेत में खड़ी सभी फसलें को नुकसान होगा। 

पहले मवेशियों के लिए रतजगा, अब बारिश से जलजमाव की चिंता

किसानों की समस्या कम होने का नाम नहीं ले रही है। खाद, बीज और सिंचाई जैसी समस्याओं से जूझते हुए जैसे तैसे बुआई कर ली। इसके बाद पौधों की बेसहारा मवेशियों बचाने के लिए रतजगा किया। अब बारिश हो गई तो खेतों में पानी भर गया। ऐसे में पौधों को नुकसान पहुंचने की चिंता सताने लगी है। मौसम विभाग द्वारा दो दिन और बारिश होने की संभावना जताई गई है। यदि बारिश हो गई तो किसानों की मुश्किलें बढ़ना तय है।

UP Budget Live: योगी सरकार ने सदन में पेश क‍िया यूपी के इतिहास का सबसे बड़ा बजट, वित्त मंत्री ने पढ़ा बजट भाषण