बरेली: जगह और मुआवजा मिलने से पहले नहीं उजड़ेगी महावटों की बस्ती

बरेली/नवाबगंज, अमृत विचार। नवाबगंज तहसील में आयोजित समाधान दिवस में डीएम रविंद्र कुमार और एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने फरियादियों की समस्याएं सुनीं। कुल 154 शिकायतें दर्ज की गईं।
ग्राम बथुआ नवादा के महावट परिवारों ने हाईवे निर्माण के दायरे में आने वाले उनके मकानों को हटाने से पूर्व आवास दिए जाने की मांग की। इसपर डीएम ने इन परिवारों को दूसरी जगह आवास के लिए जमीन उपलब्ध कराने, मुआवजा दिए जाने से पूर्व उनके आवास न हटाए जाने के आदेश दिए।
भारतीय किसान यूनियन ने क्योलड़िया डैम पर नहर किनारे अवैध कब्जे हटाए जाने की मांग की। मामले में डीएम ने नहर विभाग को अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। साथ ही थाना प्रभारी से कहा कि यदि विभागीय अफसर कब्जा नहीं हटवाते हैं तो उनके खिलाफ भी रिपोर्ट दर्ज की जाए। डीएम ने कहा कि किसी भी राजनीतिक दबाव में आकर गलत कार्रवाई न करें। किसान नेताओं ने छुट्टा पशुओं से निजात दिलाने, हाईवे के नालों से अतिक्रमण हटवाने और गन्ना भुगतान दिलाए जाने की मांग की। बड़ी संख्या में फरियादी समाधान दिवस में पहुंचे। सीएमओ, एसडीएम आदि मौजूद रहे।
वैक्सीन फ्रीजर की जांच में तापमान में मिली भिन्नता
सीएचसी के निरीक्षण में जिलाधिकारी को वैक्सीन के फ्रीजर और टेम्प्रेचर मापक के परिणाम में भिन्नता मिली। इसपर उन्होंने इसे दुरुस्त कराने के निर्देश सीएचसी प्रभारी को दिए।
ये भी पढे़ं- बरेली: मनमानी पर अंकुश लगाएगी पंचायती राज विभाग में ऑनलाइन हाजिरी