PM मोदी आज असम को देंगे सौगात, 11,599 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन-शिलान्यास
गुवाहाटी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को दो दिवसीय दौरे पर असम पहुंचेंगे और इस दौरान वह 11,599 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। राज्य के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने मोदी की यात्रा के बारे में दिसपुर के लोक सेवा भवन में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए घोषणा की कि प्रधानमंत्री कल शाम 7:30 बजे गुवाहाटी पहुंचेंगे। उसी दिन वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रदेश कोर कमेटी के साथ बैठक करेंगे।
शर्मा ने कहा, “प्रधानमंत्री रविवार सुबह 11:30 बजे खानापारा मैदान में एक आम सभा को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम के दौरान, वह केंद्र और राज्य दोनों सरकारों द्वारा वित्त पोषित 11,599 करोड़ रुपये की कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। उन्होंने कहा कि मोदी की गुवाहाटी यात्रा के दौरान कोई रोड शो नहीं होगा।
यह भी पढ़ें- अरविंद केजरीवाल के घर नोटिस लेकर पहुंची क्राइम ब्रांच की टीम