लखनऊ : मंडलायुक्त ने किसान पथ और एक्सप्रेसवे निर्माण को लेकर की बैठक, दिए निर्देश  

लखनऊ : मंडलायुक्त ने किसान पथ और एक्सप्रेसवे निर्माण को लेकर की बैठक, दिए निर्देश  

लखनऊ, अमृत विचार। मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब की अध्यक्षता में लखनऊ मे निर्माणाधीन किसान पथ, लखनऊ- कानपुर एक्सप्रेस-वे के निर्माण एवं भूमि अर्जन के संबंध में महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन आयुक्त सभागार कार्यालय में आहूत किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार, अपर आयुक्त प्रशासन श्री रणविजय यादव, अपर जिला अधिकारी श्री अमित कुमार, पीडी एनएचआई सहित संबंधित विभागीय अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

बैठक के दौरान भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की संचालित परियोजनाओं से संबंधित निम्नवत बिंदुओं/मुद्दों पर चर्चा की गई। कानपुर-लखनऊ एक्सप्रेसवे एन.ई.-06 पैकेज-1 में अभिनिर्णीत कुल प्रतिकर धनराशि रु० 98.69 करोड़ के सापेक्ष सक्षम प्राधिकारी /अपर जिलाधिकारी (भू०अ०) लखनऊ द्वारा धनराशि रु0 54.57 करोड़ का प्रतिकर भुगतान प्रभावित कास्तकारों को किया जा चुका है मंडलायुक्त ने शेष प्रतिकर भुगतान में तेजी लाने के निर्देश दिये।

• कानपुर-लखनऊ एक्सप्रेसवे एन.ई.-06 पैकेज-1 के निर्माण में प्रभावित ग्राम फर्रुखाबाद चिल्लावां में नादरगंज चौराहे से लगभग 180 मीटर तक अर्जित भूमि/परिसम्पत्तियों का भुगतान न होने के कारण प्रभावित भू-स्वामियों द्वारा परिसम्पत्तियों को नहीं हटाया जा रहा है, तथा मस्जिद की दुकाने व मन्दिर प्रभावित है जिसमें मन्दिर के विस्थापन हेतु भूमि की आवश्यकता है, जिस कारण सड़क निर्माण में बाधा आ रही है। उन्होंने कहा कि मार्ग निर्माण कार्य मे मेंन पावर व मशीनरी की संख्या में बढ़ोत्तरी कराते हुए कार्य मे तेजी लाये। अगर कार्य मे किसी प्रकार का अड़चन आता है तो तत्काल समस्या का समाधान कराया जाए।

-कानपुर-लखनऊ एक्सप्रेसवे एन ई-06 पैकेज-1 के निर्माण में प्रभावित ग्राम बनी की गाटा संख्या-547 की अर्जित भूमि का प्रतिकर भुगतान न होने के कारण कास्तकारो द्वारा सड़क निर्माण कार्य में बाधा उत्पन्न की जा रही है। मंडलायुक्त ने कास्तकारों के मुआवजा वितरण कार्य मे तेजी लाने के निर्देश संबंधित को दिए।

-कानपुर-लखनऊ एक्सप्रेसवे एन.ई-06 पैकेज-1 के निर्माण में प्रभावित ग्राम अमौसी में सिचाई विभाग की बाउन्ड्रीवाल प्रभावित है जिसकी मूल्याकित धनराशि को उपलब्ध कराने हेतु अधिशासी अभियन्ता सिचाई खण्ड-2 लखनऊ से बैंक खाते का विवरण उपलब्ध कराने हेतु अनुरोध किया गया था परन्तु खाते का विवरण उपलब्ध नहीं होने के कारण बाउन्ड्रीवाल को नहीं हटाया गया जिससे नाले के निर्माण में बाधा आ रही है मंडलायुक्त ने सिंचाई विभाग के संबधित अधिकारियों से पुनः समन्वय बनाकर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए ।

ये भी पढ़ें -CM योगी का प्रयास हुआ सफल, अंबेडकरनगर को यूपीडा ने उपलब्ध कराई 100 करोड़ रुपए की धनराशि