गोंडा: 27 केंद्रों पर होगी समीक्षा अधिकारी की परीक्षा, 11616 अभ्यर्थी देंगे एग्जाम

27 स्कूलों को बनाया गया सेंटर

गोंडा: 27 केंद्रों पर होगी समीक्षा अधिकारी की परीक्षा, 11616 अभ्यर्थी देंगे एग्जाम

गोंडा, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की तरफ से आगामी 11 फरवरी को आयोजित होने वाली समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी की परीक्षा के लिए जिले के 27 स्कूलों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इन केंद्रों पर 11616 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। दो पालियों में होने वाली इस परीक्षा के लिए तैयारी शुरू कर दी गयी है।
 
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग आगामी 11 फरवरी को समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी की परीक्षा का आयोजन कर रहा है। इस परीक्षा के लिए श्री लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, शहीदे आजम सरदार भगत सिंह इंटर कॉलेज, फातिमा स्कूल, सरस्वती देवी नारी ज्ञानस्थली महाविद्यालय, जिगर मेमोरियल इंटर कॉलेज, स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज, एम्स इंटर कॉलेज, नारायणा पब्लिक स्कूल, फखरुद्दीन अली अहमद राजकीय इंटर कॉलेज, भैया राघव राम पांडे स्मारक श्री गांधी विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, श्री गांधी विद्यालय इंटर कॉलेज, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, सर सैय्यद गर्ल्स इंटर कॉलेज, रवि चिल्ड्रन एकेडमी, सेंट थॉमस स्कूल, सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, महर्षि विद्या मंदिर, राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय, सेठ एम आर जयपुरिया स्कूल, श्री रघुकुल महिला विद्यापीठ, सरस्वती विद्या मंदिर, श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज विज्ञान संकाय, एसआईवीएम इंटर कॉलेज, एसपीएम कॉलेज आफ नर्सिंग एंड फार्मेसी, एससीपीएम आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल व एसपीएम कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इन स्कूलों में परीक्षा के आयोजन को लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी है। जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि नकल मुक्त व पारदर्शी परीक्षा के लिए सभी स्कूलों को व्यवस्था दुरुस्त रखने का निर्देश दिया गया है। 

दो पालियों में होगी परीक्षा
11 फरवरी को आयोजित होने वाली समीक्षा अधिकारी की परीक्षा दो पालियों में करायी जायेगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक व दूसरी पाली की अपराह्न 2:30 बजे से 3:30 बजे तक होगी।

ये भी पढ़ें -अयोध्या : कारसेवकों का जत्था रामलला के दर्शन के लिए निकला