स्वास्थ्य उपकेंद्र का निर्माण कर रही कार्यदायी संस्था काम बंद कर फरार, सीएम योगी को प्रधान ने भेजी शिकायत
कटरा बाजार के गौरिया गांव में बन रहा था 21 लाख की लागत से हेल्थ सब सेंटर
कटरा बाजार/गोंडा, अमृत विचार। कटरा बाजार ब्लाक के ग्राम पंचायत गौरिया में उप स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कार्य कर रही कार्यदायी संस्था काम बंद कर फरार हो गई है। संस्था की लापरवाही से पिछले 11 महीने से इस स्वास्थ्य उप केंद्र का निर्माण ठप पड़ा है। गांव की ग्राम प्रधान ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री को भेजी है।
कटरा बाजार ब्लॉक के ग्राम पंचायत गौरिया में पिछले वित्तीय वर्ष में 21 लाख रुपए की लागत से स्वास्थ्य केंद्र बनाए जाने की स्वीकृति मिली थी। स्वीकृति के बाद ग्रामीणों में उम्मीद जगी थी कि अब उन्हें इलाज के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा और झोलाछाप चिकित्सकों के चंगुल से मुक्ति मिल सकेगी। स्वास्थ्य उप केंद्र के निर्माण की जिम्मेदारी कुर्मांचल इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड को सौंपी गई थी। संस्थान मार्च 2023 में इस केंद्र का निर्माण कार्य शुरू किया था लेकिन डीपीसी लेवल तक काम करने के बाद संस्था अचानक काम बंद कर फरार हो गई। पहले तो ग्रामीणों ने इस पर ध्यान नहीं दिया लेकिन जब महीना तक काम नहीं शुरू हुआ तो ग्राम प्रधान ने इसकी छानबीन शुरू की तो छानबीन में पता चला कि संस्था तो कब का काम बंद कर फरार हो चुकी है। पिछले 11 महीने से इस केंद्र का निर्माण ठप है और जिम्मेदार हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं। गौरिया गांव की प्रधान समा सिंह ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री को भेजी है। वहीं गांव के लोग भी कार्यदायी संस्था और जिम्मेदार अफसरों की लापरवाही से आक्रोशित हैं।
ग्रामीणों का कहना है स्वास्थ्य उपकेंद्र का निर्माण कार्य पूरा हो जाता तो ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधाएं गांव में ही मिलने लगती। इस संबंध में अवर अभियंता जगदीश सिंह ने बताया कि गौरिया में 21 लाख रुपये के बजट से बन रहे स्वास्थ्य उपकेंद्र का कार्य डीपीसी लेवल तक हो गया है। जल्द से जल्द निर्माण कार्य फिर से प्रारंभ कराया जायेगा।