कार में बिना सीट बेल्ट लगाए मिला पुलिस कॉन्स्टेबल तो ट्रैफिक सीओ का चढ़ा पारा, बोले - सभी के लिए बराबर हैं नियम
बहराइच, अमृत विचार। शहर के डीएम तिराहे के पास यातायात के पुलिस क्षेत्राधिकारी द्वारा जांच अभियान चलाया गया। जांच के दौरान चार पहिया वाहन से एक सिपाही बिना सेट बेल्ट के जाते दिखा। इस पर सीओ नाराज हो गए। उन्होंने नियम की दुहाई देते हुए सीट बेल्ट के प्रयोग की बात कही।
जिले में सड़क दुर्घटनाओं का ग्राफ काफी बढ़ गया है। इसके बाद भी आम लोगों के साथ पुलिस भी नियम को तोड़ने में पीछे नहीं है। कुछ यही मामला मंगलवार को भी देखने को मिला। यातायात के प्रभारी निरीक्षक हीरालाल कनौजिया सुबह टीम के साथ डीएम तिराहे पर वाहनों की जांच कर रहे थे। एक बाइक सवार बिना हेलमेट के जाते दिखा तो उसे समझाकर हेलमेट के साथ वाहन चलाने के लिए प्रेरित किया। इसके कुछ देर बाद एसपी कार्यालय की ओर से एक सिपाही चार पहिया वाहन से आता दिखा। उसे रोक कर सीओ ट्रैफिक ने देखा कि सिपाही ने सीट बेल्ट नहीं बांध रखा है। इस पर वह नाराज हो गए। सीओ ने सीट बेल्ट न लगाने का कारण पूछा। इसके बाद नियम सभी के लिए बराबर होने और सीट बेल्ट लगाने की हिदायत दी। सीओ ने बताया कि ठंड में हादसे न हो, इसके लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। बाइक सवार हेलमेट और चार पहिया चालक सीट बेल्ट का प्रयोग जरूर करें। इस दौरान अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें -अंकित हत्याकांड : एकलौते बेटे को खोने के गम में पिता बदहवास,नहीं थम रहे आंसू