बहराइच : पेड़ से टकराए बाइक सवार, दो की मौत - एक घायल
एक बाइक पर सवार थे तीन लोग, वापस जा रहे थे घर

नानपारा/ बहराइच, अमृत विचार। जिले के नानपारा नवाबगंज मार्ग बाइक सवार लोग देर रात में पेड़ से टकरा गए। हादसे में मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई। जबकि एक अन्य बाइक सवार घायल हो गया। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि मृतकों के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
श्रावस्ती जिले के मल्हीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम खाबा कला निवासी मंशाराम वर्मा (50) पुत्र श्यामता प्रसाद वर्मा, गांव निवासी लालता वर्मा (32) पुत्र परशु राम और बनगई गांव निवासी गौतम वर्मा (35) पुत्र राम शंकर श्रमिक थे। सभी बाइक से सोमवार को नानपारा क्षेत्र में गए थे। इसके बाद रात में पुनः तीनों लोग बाइक से वापस अपने घर जा रहे थे। रात 10 बजे के आसपास बाइक सवार नानपारा कोतवाली क्षेत्र के नानपारा नवाबगंज मार्ग पर पहुंचे। मथुरा पुल के पास लगे पीपल के पेड़ के पास बाइक सवार अनियंत्रित होकर टकरा गए। मौके पर ही लालता और गौतम की मौत हो गई। जबकि मंशाराम घायल पड़े रहे। कुछ देर बाद आसपास के लोगों ने मौके का माजरा देख पुलिस को सूचना दी। प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश कुमार राय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने सभी को सीएचसी पहुंचाया। यहां पर डॉक्टर ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया। जबकि गंभीर रूप से घायल मंशा राम को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। कोतवाल ने बताया कि बाइक सवार पेड़ से टकराए थे। वहीं परिवार के लोग किसी वाहन हादसे की बात कह रहे हैं। फिलहाल जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
ये भी पढ़ें -लखनऊ : पीलीभीत, रामपुर, अलीगढ़, कानपुर, अमेठी के डीएम बदले