बरेली: परास्नातक विषम सेमेस्टर की आंतरिक परीक्षा 3 फरवरी से

बरेली: परास्नातक विषम सेमेस्टर की आंतरिक परीक्षा 3 फरवरी से

बरेली, अमृत विचार। रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने एमए, एमएससी और एमकॉम विषम सेमेस्टर की प्रयोगात्मक और आंतरिक परीक्षा की तिथि निर्धारित कर दी है। परीक्षा नियंत्रक संजीव कुमार ने महाविद्यालयों के प्राचार्यों को निर्देश दिए हैं कि 3 से 29 फरवरी तक परीक्षा कराकर अंक अपलोड कर दें। सोमवार को बरेली कॉलेज में प्राचार्य प्रो. ओपी राय, चीफ प्रॉक्टर प्रो. आलोक खरे ने सचल दल के साथ स्नातक विषम सेमेस्टर की परीक्षा में सघन चेकिंग की।

वहीं परास्नातक विषम सेमेस्टर के परीक्षा फार्म भरने की तिथि एक बार फिर बढ़ा दी है। एमए के छात्र उर्दू का प्रश्नपत्र नहीं खुलने से फार्म नहीं भर पा रहे थे। परीक्षा नियंत्रक संजीव कुमार के मुताबिक एमए, एमएससी और एमकॉम प्रथम और तृतीय सेमेस्टर के फार्म 30 जनवरी तक ऑनलाइन भरे जाएंगे। छात्रों को भरे हुए फार्म 31 जनवरी तक महाविद्यालय में जमा करने होंगे। परीक्षा फार्म 10 जनवरी से भरे जा रहे हैं और परीक्षा 17 फरवरी से शुरू होगी।

एलएलबी और बीएएलएलबी के प्रवेश पत्र जारी
रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने एलएलबी और बीएएलएलबी के प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। छात्र विश्वविद्यालय के पोर्टल से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। विधि की परीक्षा 1 फरवरी से शुरू होगी।

अंग्रेजी की छूटी हुई मिड टर्म आज होगी
बरेली कॉलेज में बीए, बीएससी और बीकॉम की अंग्रेजी साहित्य और भाषा की छूटी हुई मिड टर्म परीक्षा मंगलवार को दोपहर 12 बजे से होगी। अंग्रेजी विभाग की प्रभारी प्रो. ज्योति अग्रवाल ने बताया कि परीक्षा विभाग में होगी।

ये भी पढे़ं- बरेली: भूमि श्रेणी परिवर्तन की फाइल बेवजह निरस्त करने पर लेखपाल सस्पेंड

 

 

ताजा समाचार