अमरोहा: निजी अस्पताल में प्रसव के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत, नाराज परिजनों ने लगााया जाम

अमरोहा: निजी अस्पताल में प्रसव के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत, नाराज परिजनों ने लगााया जाम

अमरोहा/मंडी धनौरा, अमृत विचार। महादेव चुंगी स्थित मैक्स नर्सिंग होम में प्रसव के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत हो गई। इससे गुस्साए परिजनों ने अस्पताल के बाहर हंगामा किया और चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाया। नाराज परिजनों ने गजरौला चांदपुर स्टेट हाईवे जाम लगा दिया। हंगामे के दौरान कर्मचारी अस्‍पताल से भाग गए। जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाया और कार्रवाई का आश्‍वासन देकर जाम खुलवाया।

मृतकों के परिजनों ने बताया कि सोमवार दोपहर एक बजे महादेव चुंगी स्थित मैक्स नर्सिंग होम में पूजा उम्र 28 वर्ष पत्नी अमित कुमार निवासी गांव दासपुर को प्रसव के लिए भर्ती कराया था। परिजनों का आरोप है कि चिकित्सक की इलाज में लापरवाही के कारण जच्चा-बच्चा की मौत हुई है। 

बताया कि जच्चा-बच्चा की मौत के बाद आरोपी चिकित्सक ने अपना बचाव करते हुए महिला की गंभीर हालत बताकर किसी अन्य चिकित्सक के यहां रेफर करने की बात कही थी। जिस पर परिजन महिला को अन्य चिकित्सक के यहां लेकर पहुंचे तो वहां चिकित्सक ने महिला को मृत घोषित कर दिया। जब परिजन महिला के शव को लेकर फिर से वापस मैक्स नर्सिंग होम लेकर पहुंचे तो वहां से चिकित्सक अपने स्टाफ के साथ फरार हो गया था। 

जिस पर गुस्साए परिजनों ने अस्पताल के बाहर हंगामा किया और चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर गजरौला-चांदपुर स्टेट हाईवे पर जाम लगा दिया। जाम के कारण सड़क के दोनों और वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे थाना निरीक्षक रविंद्र प्रताप ने परिजनों को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। जिस पर परिजनों ने जाम खत्म कर दिया। 

इस बारे में थाना निरीक्षक रविंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि अभी तहरीर नहीं मिली है, तहरीर मिलते ही उचित कार्रवाई होगी। ज्ञात हो कि पहले भी नगर व क्षेत्र में कई निजी अस्पतालों में जच्चा-बच्चा की मौत हो चुकी है। लेकिन फिर भी नगर व क्षेत्र में ऐसे निजी अस्पताल धड़ल्ले से चल रहे हैं।

ये भी पढे़ं- अमरोहा: किशोरी का धर्म परिवर्तन कराकर किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार