पीलीभीत: अब निरंजन कुंज कॉलोनी में पाइप लाइन की खुदाई बन गई मुसीबत

कॉलोनीवासी परेशान, बोले- मनमर्जी से खोदी जा रही सड़क

पीलीभीत: अब निरंजन कुंज कॉलोनी में पाइप लाइन की खुदाई बन गई मुसीबत

पीलीभीत, अमृत विचार। शहर में पहले ही बिछाई गई पाइप लाइन को लेकर शहरवासी पहले ही परेशान थे। वहीं अब दोबारा से अमृत योजना के तहत विभिन्न इलाकों में पाइप लाइन बिछाने के नाम पर सड़कों को तोड़ना शुरु कर दिया गया है। पूर्व में खोदी गई सड़कों का सुधार हो नहीं सका था और अब अन्य इलाकों में मुसीबत बन गई है।

कोहरे में सड़क के बीचोंबीच खोदे गए गड्ढे से मकानस्वामियों को हादसे का डर सता रहा है। अपने घरों तक पहुंचना ही मुश्किल हो गया है। अशोक कालोनी, सुनगढ़ी समेत कई मोहल्लों के बाद निरंजनकुंज कॉलोनी में भी खुदाई शुरू हो गई है।

Capture

बता दें कि शहर में घर-घर पानी की सप्लाई पहुंचाने के लिए शासन की ओर से 2018 में अमृत योजना की शुरुआत की गई थी। 12096 मकानों में पानी की सप्लाई पहुंचाई जानी थी। जिसके लिए 36.30 करोड़ का बजट मिला था।  इस बजट से ओवरहैड टैंक और 69.33 किलोमीटर नई पानी की पाइप लाइन बिछाई जानी थी।  मगर लापरवाही के चलते बंदरबाट हो गया। अभी भी कई इलाकों में पानी सप्लाई सुचारू नहीं हो सकी है। 

कई इलाके ऐसे थे जहां पाइप लाइन नहीं बिछाई गई। जिसको लेकर शासन की ओर से अमृत 2.0  के तहत जल निगम जोन चार में अब पाइप लाइन का काम शुरु कराया गया है। जोन चार में 4.19 करोड़ का बजट आवंटित किया गया है। जिसमें करीब 110 किलोमीटर नई पाइप लाइन बिछाई जाएगी। यह कार्य शहर के निरंजन कुंज कॉलोनी, अशोक कॉलोनी, एकता नगर कॉलोनी, बल्लभनगर कॉलोनी, अवधनगर कॉलोनी, राजाबाग कॉलोनी  समेत कई इलाकों में होगा। 

अब काम की शुरुआत करते हुए सड़कों पर खुदाई शुरु कर दी गई है। जिससे शहरवासियों को दिक्कत हो रही है। रविवार को निरजंन कुंज कॉलोनी में माता महातेश्वरी देवी मंदिर की ओर से दाएं जाने वाली सड़कों को पाइप लाइन डालने के लिए तोड़ दिया गया। घरों के बाहर सड़क टूटी होने की वजह से लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो रखा है। सड़क टूटी होने के कारण लोगों को अपना वाहन भी गली के बाहर ही खड़ा करना पड़ रहा है। जिसके चोरी होने का डर बना हुआ है।  

कर्मचारियों के द्वारा गड्ढे खोदकर तोड़ रखी है। जिन्हें अभी तक ठीक नहीं कराया गया है। रात में कोहरा अधिक होने से हादसे का खतरा बना रहता है। खोले गए गड्ढों के पास हादसे से बचाने के लिए कोई साइन बोर्ड भी नहीं लगाए गए हैं। इधर, सभासद सुनीता सिंह का कहना है कि वार्ड नंबर सात में एक दो गली में लाइन थी। अन्य स्थानों पर पाइप लाइन नहीं थी। इसलिए योजना में वार्ड शामिल हुआ है। अब काम कराया जा रहा है। कुछ बेहतर कराने के लिए कुछ मुश्किलें उठाना पड़ती हैं। जिससे आगे सहूलियत मिलेगी।  फिलहाल लाइन डालने के बाद तुरंत बाद गड्ढे बंद करने के लिए कहा गया है। ताकि किसी को परेशानी न हो।

लीकेज ठीक नहीं करावा पाए, नई लाइन डालने की तैयारी
निरंजन कुंज की तरह अशोक कॉलोनी को भी जोन चार में शामिल किया गया है। जहां नई पाइप लाइन बिछाई जानी है। मगर अशोक कॉलोनी में लंबे अरसे  से  पाइप लाइन बिछी हुई  है। जहां घरों में पानी आने के बजाए लीकेज के कारण सड़कों पर पानी बह रहा है। अशोक कॉलोनी में लीकेज की समस्या एक माह से बनी हुई है। जिसको ठीक कराने के लिए नगरपालिका की ओर से गड्ढे खोदे गए थे। कॉलोनीवासियों को लगा कि लीकेज ठीक कर दिए जाएंगे। नगरपालिका की ओर से तीन स्थानों पर गड्ढे खोदे गए। मगर फिर भी लीकेज ठीक नहीं हो सका।  

ऐसे में नगरपालिका कर्मचारियों ने खोले गए गड्ढों पर मिट्टी और रेता डालकर ऐसे ही छोड़ दिया। कई बार कॉलोनीवासी शिकायत कर चुके हैं। मगर नगरपालिका की ओर से डाली गई रेत को समतल भी नहीं कराया गया। अब खुद ही रोज सुबह दुकान और मकान तक जाने का रास्ता बनाते लोग दिखाई देते हैं।

ये भी पढ़ें- पीलीभीत: घर-प्रतिष्ठान पर कैमरे लगवाएंगे व्यापारी, आवारा पशुओं के मुद्दे पर भी बुलंद करेंगे आवाज...बनाई रणनीति 

ताजा समाचार

कन्नौज के नए DM बनें आशुतोष मोहन अग्निहोत्री: शुभ्रांत शुक्ल इटावा के जिलाधिकारी बने...
बरेली: पौधों की देखभाल में बरतें सावधानी, दोपहर में पानी देने से हो सकता है थर्मल शॉक
62 लाख रुपए से होगा सिद्ध पीठ हिंगलाज मंदिर का कायाकल्प, लोगों की आस्था का है केंद्र
कानपुर में युवक की मौत, हत्या का आरोप लगाकर हंगामा: घरवालों ने कहा, टेंट संचालक पर लगाया आरोप, सिर पर मिले जख्म 
लखनऊः हनुमान सेतु में प्रसाद वितरण खुनी संघर्ष में तब्दील, एक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर
फर्रुखाबाद में सैनिक और उसके दोस्त की नदी में डूबने से मौत; पूजा सामग्री विसर्जन के लिए काली नदी गए थे...