कानपुर: विष्णुपुरी के पास मिला लीकेज; ठीक होने में दो दिन लगेंगे, दक्षिण समेत शहर के 50 मौहल्लों में पैदा हुआ जलसंकट

कानपुर में गंगा बैराज लाइन में लीकेट विष्णुपुरी के पास मिला।

कानपुर: विष्णुपुरी के पास मिला लीकेज; ठीक होने में दो दिन लगेंगे, दक्षिण समेत शहर के 50 मौहल्लों में पैदा हुआ जलसंकट

गंगा बैराज लाइन में लीकेज रविवार को काफी मशक्कत के बाद विष्णुपुरी के पास मिला। जिसके बाद जलनिगम ने मरम्मत करना शुरू किया है। पिछले दो दिनों से गंगा बैराज प्लांट बंद होने से पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही है।

कानपुर, अमृत विचार। गंगा बैराज लाइन में लीकेज रविवार को काफी मशक्कत के बाद विष्णुपुरी के पास मिला। जिसके बाद जलनिगम ने मरम्मत करना शुरू किया है। पिछले दो दिनों से गंगा बैराज प्लांट बंद होने की वजह से छह करोड़ लीटर पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही है। जिससे 50 से अधिक मौहल्लों में पेयजल संकट खड़ा हो गया है। दक्षिण के इलाकों में तो पानी के लिये लोगों को भटकना पड़ रहा है। जलकल की ओर से पानी के टैंकर न भेजे जाने की वजह से संकट बढ़ गया है। अधिकारियों का दावा है कि 30 तारीख शाम तक पेयजल लाइन की मरम्मत कर पानी की सप्लाई शुरू कर दी जाएगी।  

जल निगम के अधिशाषी अभियंता अजमल हुसैन के मुताबिक गंगा बैराज से करीब छह करोड़ लीटर पानी शहर में सप्लाई किया जाता है। इससे करीब 50 मौहल्लों की 10 लाख आबादी को पानी सप्लाई की जाती है। गंगा बैराज से कंपनीबाग चौराहा के बीच लाइन में लीकेज हो जाने से प्लांट बंद करना पड़ा। जल निगम की टीम इसे ढूंढने में नाकाम हुई तो लखनऊ से एक विशेष टीम बुलाई गई है। 

रविवार को टीम को विष्णुपुरी के पास लीकेज मिला और खोदाई कर मरम्मत कार्य शुरू किया गया है। अजमल हुसैन ने बताया कि 30 जनवरी को पानी की सप्लाई सुचारू कर दी जायेगी। जलकल विभाग के पानी का संकट को लेकर जलकल विभाग कंट्रोल रूम नंबर 0512-2549018 पर जो डिमांड आ रही है वहां पानी का टैंकर निशुल्क भेजा  जा रहा है। हालांकि, लोगों की माने तो पानी न मिलने से लोगों को भटकना पड़ रहा है। जलकल के अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। 

ये इलाके हैं प्रभावित

किदवई नगर, जूही, गोविंद नगर, सर्वोदय नगर, फूलबाग, पटकापुर, साकेत नगर, निराला नगर, परमपुरवा, नौबस्ता, उस्मानपुर, गीता नगर, बिरहाना रोड, हरबंश मोहाल, चमनगंज, बेकनगंज, नई सड़क, डिप्टी पड़ाव, दर्शनपुरवा, परेड, कौशलपुरी, गुमटी नंबर पांच, जाजमऊ, कृष्णानगर, श्यामनगर, विजय नगर, शास्त्रीनगर और बर्रा में जलसंकट हो गया है।

पार्षदों से बातचीत-

विष्णुपुरी इलाके में गंगा बैराज से कंपनी बाग चौराहे तक जाने वाले रूट पर पाइप लाइन में लीकेज होने के चलते हर दिन पानी बर्बाद होता है। साथ ही पानी रोड पर फैला होने के चलते भी वहां से गुजरने वाले लोगों की समस्या होती है।  कभी भी कोई हादसा हो सकता है। - महेंद्र पांडे, पार्षद विष्णुपुरी

जूही समेत आस-पास के कई इलाकों में पिछले तीन दिनों से पानी की सप्लाई बंद होने से लोगों को परेशानी का सामान करना पड़ रहा है। यहां पर पानी के टैंकर से मंगवाकर सप्लाई की जा रही है। आए दिन लीकेज के चलते समस्या बढ़ती जा रही है। -शालू कनौजिया, पार्षद जूही

दक्षिण के कई इलाको में गुजैनी वॉटर वर्कस से पानी की सप्लाई होती है। गंगा बैराज से गुजैनी वॉटर वर्कस में सप्लाई बंद कर दी गई है। जिसके चलते लाखों लोगों पानी के लिए तरस रहे हैं। इसके लिए जलकल विभाग से कंप्लेन की गई है। लीकेज समस्या जब तक खत्म नहीं होती है, तब तक समस्या से लोग प्रभावित रहेंगे। - अंजुली दीक्षित, पार्षद गुजैनी

यह भी पढ़ें- कानपुर: नित्य व्यायाम व सफाई से फाइलेरिया पीड़ित रोगियों को मिल रहा आराम; बीते छह माह में नहीं आया एक्यूट अटैक....