बहराइच: परिवहन निगम के 113 चालक 'गटक' गए डीजल!, जांच में हुआ खुलासा तो मचा हड़कंप, अब वेतन से होगी रिकवरी!
तय मानक से अधिक डीजल खर्च करने पर एआरएम ने की कार्रवाई

बहराइच, अमृत विचार। रोडवेज बस अड्डे से विभिन्न रूटों पर संचालित परिवहन निगम के चालकों ने निर्धारित डीजल से अधिक की खपत कर दी। इसका खुलासा जांच में होने पर क्षेत्रीय प्रबंधक ने 113 चालकों के वेतन से रिकवरी के निर्देश दिया है, इससे हड़कंप मच गया है।
बहराइच रोडवेज बस अड्डे से विभिन्न मार्गों पर परिवहन निगम की बसों का संचालन होता है। विभिन्न जनपदों को जाने वाली बसों के लिए विभाग की ओर से डीजल का निर्धारण भी किया गया है। इसके बाद भी परिवहन निगम के चालक अधिक डीजल खर्च कर देते हैं। कार्रवाई होने के बाद भी सभी सुधर नहीं रहे हैं।
परिवहन विभाग के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक प्रेम कुमार ने बताया कि एक दिसंबर 30 दिसंबर तक विभिन्न मार्गों पर संचालित रोडवेज बसों में खपत होने वाले डीजल की जांच कराई गई। कारखाना प्रबंधक से कराए गए जांच में तय मानक से 1106 लीटर अधिक डीजल का खर्च हुआ है। जिस पर सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक ने सभी चालकों के नाम की नोटिस जारी करते हुए वेतन से रिकवरी के निर्देश दिए हैं। इससे हड़कंप मच गया है।
कार्रवाई की जद में आने वाले संविदा और नियमित चालक शामिल हैं। वही चालक भी इस कार्रवाई को लेकर नाराज है। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि सभी चालकों से कुल 99587 रूपये की वसूली की जायेगी।
किसी ने 10 तो किसी ने 24 लीटर किया खर्च
सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक प्रेम कुमार ने बताया कि जांच में खुलासा हुआ है कि किसी ने 10 लीटर तो किसी ने 24 लीटर डीजल का खर्च किया है। ऐसे में निर्धारित मानक से अधिक डीजल खर्च से सरकार के राजस्व को नुकसान पहुंचा है।
यह भी पढ़ें: ''गिरगिट” तो बस यूँ ही बदनाम है..! नीतीश पर झल्लाए तेज प्रताप यादव, अखिलेश बोले- विश्वासघात का नया कीर्तिमान बनाया है