औरैया: CISF कर्मी ने फांसी लगाकर दी जान; पत्नी के नौकरी करने से था नाराज...

सीआईएसएफकर्मी ने कमरे में फंदा लगाकर जान दे दी।

औरैया: CISF कर्मी ने फांसी लगाकर दी जान; पत्नी के नौकरी करने से था नाराज...

पत्नी की नौकरी करने से खफा सीआईएसएफकर्मी ने कमरे में फंदा लगाकर जान दे दी। जब सीआईएसएफ कर्मी ड्यूटी पर नहीं पहुंचा तो अन्य कर्मियों ने कमरे की खिड़की से देखा तो वह फांसी के फंदे पर झूल रहा था।

औरैया, अमृत विचार। पत्नी की नौकरी करने से खफा सीआईएसएफकर्मी ने कमरे में फंदा लगाकर जान दे दी। जब दोपहर तक सीआईएसएफ कर्मी ड्यूटी पर नहीं पहुंचा तो कर्मियों ने कमरे की खिड़की से देखा तो वह फांसी के फंदे पर झूल रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की और परिजनों को सूचना दी।

बिहार के फतेहपुर गांव के थाना टेकरी जनपद गया निवासी 30 वर्षीय साजन चौधरी पुत्र सुरेश चौधरी 2017 में सीआईएसएफ में कांस्टेबल के पद पर भर्ती हुआ था। इस दौरान उनकी तैनाती दिबियापुर के गेल प्लांट में थी। वह सीआईएसएफ कॉलोनी में रहता था। डेढ़ साल पहले उसकी शादी बिहार से ही हुई थी। बीते महीने उसकी नौकरी बिहार में ही शिक्षक पद पर लग गई थी। बताते चलें कि साजन पत्नी को नौकरी करने से मना कर रहा था लेकिन वह नौकरी करना चाह रही थी। 

बीते 19 जनवरी को वह नौकरी के लिए बिहार चली गई और कई बार कहने के बाद भी नहीं मानी तो बीती रात साजन ने अपने कमरे में फंदा लगाकर जान दे दी। रविवार को उसकी ड्यूटी लगी थी लेकिन वह दोपहर तक ड्यूटी पर नहीं पहुंचा तो साथी सीआईएसएफ कर्मी उसके कमरे में गए और दरवाजा खटखटाया। लेकिन दरवाजा नही खुला। जब खिड़की से देखा गया तो साजन का शव फंदे पर झूल रहा था। इसके बाद सीआईएसएफ के अधिकारी भी आ गए। सूचना पर दिबियापुर पुलिस पहुंच गई और परिजनों को सूचना दी। 

थाना प्रभारी मुकेश बाबू चौहान ने बताया कि परिजनों को सूचना दे दी गई है। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा रहा है। आत्महत्या के कारणों की पड़ताल की जा रही है।

यह भी पढ़ें- उन्नाव: राष्ट्रपति मुर्मू ने CISF में सहायक कमांडेंट रामबरन सिंह को उत्कृष्ट सेवा सम्मान से नवाजा; सर्विस रिकॉर्ड देखते हुए मिला पुरस्कार...