Kanpur: डिफेंस कॉरिडोर को NH-2 से जोड़ने के लिए कवायद शुरू; केंद्रीय सड़क निधि से बनेगा सरसौल-साढ़ फोर लेन मार्ग...
डिफेंस कॉरिडोर को NH-2 से जोड़ने के लिए कवायद शुरू कर दी गयी है।
कानपुर के साढ़ गांव में बसाए जा रहे डिफेंस कारिडोर को दिल्ली- कानपुर- प्रयागराज (एनएच-2) राष्ट्रीय राजमार्ग से फोर लेन मार्ग से जोड़ने के लिए लोक निर्माण विभाग ने कवायद तेज कर दी है।
कानपुर, अमृत विचार। साढ़ गांव में बसाए जा रहे डिफेंस कारिडोर को दिल्ली- कानपुर- प्रयागराज (एनएच-2) राष्ट्रीय राजमार्ग से फोर लेन मार्ग से जोड़ने के लिए लोक निर्माण विभाग ने कवायद तेज कर दी है। इस मार्ग को केंद्रीय सड़क निधि के बजट से चौड़ा करने की तैयारी की जा रही है। इसे चौड़ा करने के लिए भूमि अधिग्रहण भी किया जाएगा। जो भूमि अधिग्रहीत की जानी है उसे चिह्नित कर लिया गया है। अब केंद्रीय सड़क निधि से बजट आवंटन के लिए प्रस्ताव भेजने की कवायद की जा रही है। बजट आसानी से मिल जाए इसके लिए सांसद देवेंद्र सिंह भोले और सत्यदेव पचौरी ने पैरवी करने की बात कही है।
उप्र एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण साढ़ गांव में डिफेंस कॉरिडोर बसा रहा है। यहां अडानी समूह को करीब सवा चौर से एकड़ भूमि आवंटित की गई है। इस पर एम्युनेशन कांप्लेक्स बनाया जा रहा है। यह कॉरिडोर टू लेन मार्ग से साढ़ से नर्वल होते हुए सरसौल में एनएच टू से जुड़ा हुआ है। जबकि टू लेन मार्ग से ही कानपुर – हमीरपुर हाईवे से रमईपुर में जुड़ता है। भविष्य में कॉरिडोर का विस्तार करने की योजना है। ऐसे में यहां फोर लेन मार्ग की जरूरत है।
इस जरूरत को देखते हुए लोक निर्माण विभाग ने डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार की है। इसके लिए प्रयागराज हाईवे पर नर्वल मोड़ से साढ़ तक 16 किलोमीटर लंबी फोरलेन सड़क बनाने की योजना है। सरसौल के नर्वल मोड़ से साढ़ चौराहा तक 15.650 किमी सड़क का चौड़ीकरण किया जाना है। इस कार्य में 207.54 करोड़ रुपये खर्च होना है। इसके बन जाने से ग्रामीणों को भी आवागमन में आसानी होगी।
उद्यमियों को भी अपना माल लाने और ले जाने में किसी तरह की दिक्कत नहीं आएगी। सड़क के चौड़ीकरण का बजट केंद्रीय सड़क निधि से मिल जाए इसके लिए पहले पीडब्ल्यूडी की मुख्य अभियंता समिति प्रोजेक्ट को मंजूर करेगी। इसके बाद प्रस्ताव को आगे बढ़ाया जाएगा।