मुरादाबाद : चक्कर की मिलक में जनसेवा केंद्र में चोरी करने वाले तीन गिरफ्तार
तीनों शातिर चोरी करने से पहले करते थे रेकी, मझोला क्षेत्र के बुद्धि विहार में बंद मकान में भी की थी चोरी

मुरादाबाद, अमृत विचार। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में चक्कर की मिलक में प्रथमा बैंक के पड़ोस स्थित वैष्णवी जनसेवा केंद्र में 17 जनवरी की रात छह लाख की नकदी व तीन मोबाइल चोरी हो गए थे। इस मामले में आरोपी तीन अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इनमें भानू उर्फ सिद्धार्थ उर्फ बादल, शोभित उर्फ गोलू और सौरभ पाल हैं। ये लोग पूर्व में मझोला थाना क्षेत्र में चोरी कर चुके हैं।
गिरफ्तार आरोपी भानू उर्फ सिद्धार्थ उर्फ बादल के विरुद्ध सिविल लाइंस में दो और मझोला थाने में एक मामला पहले से दर्ज है। शोभित उर्फ गोलू व सौरभ पाल के विरुद्ध सिविल लाइंस व मझोला थाने में एक-एक मामला दर्ज है। पुलिस ने इनके पास से 1,52,910 रुपये बरामद किए हैं। वैष्णवी जनसेवा केंद्र संचालक मनोज सैनी ने सिविल लाइंस थाने में 18 जनवरी को अज्ञात के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई थी। एसएसपी हेमराज मीना ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि अभियुक्तों ने वैष्णवी जनसेवा केंद्र की कई बार रेकी की थी। फिर मौका देखकर रात में जनसेवा केंद्र से रुपये व मोबाइल चोरी किए थे। इसी तरह उन्हीं लोगों ने ही बुद्धि विहार में करीब 20 दिन पहले बंद मकान की रेकी कर वहां से गहने व रुपये आदि की चोरी की थी।
दबोचे गए अभियुक्त भानू उर्फ सिद्धार्थ उर्फ बादल पुत्र सुनील कुमार नागफनी थाना क्षेत्र के दौलत बाग वाल्मिकी कॉलोनी का है। इसके पास से तमंचा-कारतूस भी मिला है। इसका साथी शोभित उर्फ गोलू पुत्र राजू सैनी मझोला थाना क्षेत्र में आकांक्षा इंटर कॉलेज के पास मीरपुर मिलन विहार में रहता है। इसके पास चाकू भी मिला है। अभियुक्त सौरभ पाल पुत्र अमर पाल मझोला थाना क्षेत्र के जीआरपी लाइनपार कपूर कंपनी चिड़िया टोला का है। सौरभ के पास भी चाकू मिला है। इन तीनों को पुरानी फकीरपुरा पुलिस चौकी के पास खाली खंडहर से गिरफ्तार किया है। इनकी निशानदेही पर जनसेवा केंद्र से चोरी के 1,52,910 रुपये व तीन मोबाइल भी बरामद हो गए हैं। जबकि, मझोला बुद्धि विहार क्षेत्र के एक मकान में चोरी के चांदी का सिक्का, पॉजेब, खड़ुवा बरामद हुए हैं। अभियुक्तों ने इस मकान की भी रेकी की थी।
इस तरह पहचान में आए अभियुक्त
थानाध्यक्ष सिविल लाइंस राम प्रसाद शर्मा ने बताया कि पुलिस टीमों ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज-वीडियो देखे थे। इसमें कुछ संदिग्ध व्यक्ति घटनास्थल की काफी दिनों के रेकी करते दिखे थे। संबंधित संदिग्धों ने घटना से पूर्व भी घटनास्थल की रेकी की थी। जिसमें एक संदिग्ध के बाएं हाथ पर टैटू (आर) गुदा हुआ दिखा था। इस व्यक्ति के संबंध में जनसेवा केंद्र संचालक मनोज कुमार ने पुलिस को बताया भी था कि जिसके हाथ पर टैटू गुदा है, वह व्यक्ति उनके केंद्र में आया था। थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस की जांच में तीन अभियुक्तों के नाम प्रकाश में आए थे, जो तीनों अभियुक्त गिरफ्तार भी हो गए हैं।
ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : 26 से 30 जनवरी तक कांग्रेस जिले के ब्लाकों में निकालेगी भारत जोड़ो न्याय यात्रा