US Elections 2024 : रिपब्लिकन पार्टी की उम्मीदवारी की दौड़ में डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ डटी हैं निक्की हेली

 US Elections 2024 : रिपब्लिकन पार्टी की उम्मीदवारी की दौड़ में  डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ डटी हैं निक्की हेली

नॉर्थ चार्ल्सटन (अमेरिका)। आयोवा और न्यू हैम्पशायर दोनों जगह डोनाल्ड ट्रंप से हारने के बावजूद निक्की हेली अब भी पूरे जोश से डटी हुई हैं और उन्होंने 2024 के चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी की दौड़ में ट्रंप को कड़ी टक्कर देने का संकल्प जताया है। आगामी राज्यों में मतदान की राह आसान नहीं होने वाली। 

हेली ने बुधवार रात साउथ कैरोलाइना के नॉर्थ चार्ल्सटन में सैकड़ों प्रशंसकों की मौजूदगी में एक रैली में कहा, हम बहुत रोमांचित थे। उन्होंने न्यू हैम्पशायर में दूसरे स्थान पर रहने को अपनी जीत के रूप में दर्शाया क्योंकि उनके अभियान को शुरुआती दिनों में बहुत कम समर्थन मिला था। हेली ने ट्रंप की टिप्पणी का हवाला देते हुए कहा, हम वहां पहुंचे और हमने अपना काम किया और हमें जो कहना था, हमने कहा। फिर, डोनाल्ड ट्रंप वहां पहुंचे और गुस्सा दिखाया। हेली ने कहा कि आयोवा की जीत के बाद उनके भाषण में कहीं ज्यादा गुस्सा था और अपनी टिप्पणियों में उन्होंने मेरा अपमान किया। 

निक्की हेली ने मंगलवार को न्यू हैम्पशायर प्राइमरी में आयोवा कॉकस में एक सप्ताह पहले के प्रदर्शन की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया, जहां वह तीसरे स्थान पर रही थीं। हालांकि वह पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप से काफी पीछे और फ्लोरिडा के गवर्नर रॉन डिसेंटिस से थोड़ी ही पीछे रहीं। डिसेंटिस ने तब से अपना अभियान बंद कर दिया है और राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी से अपना नाम वापस ले लिया है। 

ये भी पढ़ें : भारत-अमेरिका संबंध गहन हुए, उनका दायरा बढ़ा है : निवर्तमान राजदूत संधू 

 

ताजा समाचार

पूर्वी राज्यों को पहले पिछड़ा माना जाता था, मैं उन्हें देश के विकास इंजन के रूप में देखता हूं... ओडिशा पर्व पर बोले पीएम मोदी
केजरीवाल ने गिनाईं उपलब्धियां, दिल्ली चुनाव से पहले लंबित परियोजनाओं को पूरा करने का किया वादा
कंगना रनौत बोली- महाराष्ट्र में महिलाओं का अपमान करने की वजह से हारी एमवीए
बहराइच: पुलिस ने मोबाइल चोर गिरोह का किया पर्दाफाश, 4 चोर गिरफ्तार, 25 Android Mobile और एक पिस्टल बरामद
प्रयागराज: मंत्री नंदी की कंपनी से 2.08 करोड़ रुपये की ठगी करने के मामले में पांच गिरफ्तार
Maha Kumbh 2025: प्रयागराज में प्रधानमंत्री मोदी की अगवानी करेगा ‘निषादराज’ क्रूज, वाराणसी से हुआ रवाना