UP: एंटी करप्शन टीम ने राजस्व निरीक्षक को साथी सहित रिश्वत लेते रंगेहाथ किया गिरफ्तार... खेत की पैमाइश के नाम पर मांगे 10 हजार रुपये

फर्रुखाबाद में एंटी करप्शन टीम ने राजस्व निरीक्षक को साथी सहित रिश्वत लेते रंगेहाथ किया गिरफ्तार।

UP: एंटी करप्शन टीम ने राजस्व निरीक्षक को साथी सहित रिश्वत लेते रंगेहाथ किया गिरफ्तार... खेत की पैमाइश के नाम पर मांगे 10 हजार रुपये

फर्रुखाबाद में एंटी करप्शन टीम ने राजस्व निरीक्षक को साथी सहित रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। राजस्व निरीक्षक ने खेत की पैमाइश के नाम पर 10 हजार रुपये की मांग की थी।

फर्रुखाबाद, अमृत विचार। तहसील सदर में कार्यरत राजस्व निरीक्षक और उनके एक साथी को कानपुर से आई एंटी करप्शन टीम ने 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया। टीम ने राजस्व निरीक्षक व उसके साथी के खिलाफ थाना मऊदरवाजा में रिपोर्ट दर्ज कराई।

जहानगंज के गांव मुरस जैतपुर निवासी अमर सिंह कुशवाहा पुत्र मेघनाथ अपने खेत की पैमाइश कराने के लिए कानून को विवेक तिवारी के काफी दिन के चक्कर लगा रहा था। विवेक तिवारी उनसे लगातार 10 हजार रुपये की मांग कर रहा था। किसान ने परेशान होकर एंटी करप्शन कानपुर से शिकायत दर्ज कराई।

बुधवार को एंटी करप्शन टीम के प्रभारी निरीक्षक चंद्रभान सिंह ने अमर सिंह को रुपये देने को कहा। रुपये लेते ही एंटी करप्शन टीम ने कानून को विवेक तिवारी और उनके सहयोगी उमाशंकर को गिरफ्तार कर लिया। थाना मऊदरवाजा में उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई।

ये भी पढ़ें- Etawah Murder: झोपड़ी में सो रहे वृद्ध की कुल्हाड़ी से काटकर नृशंस हत्या... खून से सना शव देख बेटी के उड़ गए होश