बदायूं: कोर्ट में मामला फिर भी जमीन पर कब्जा करने की कोशिश, रिपोर्ट दर्ज

बदायूं, अमृत विचार। सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नेकपुर निवासी विकास कश्यप ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि वह कलेक्ट्रेट गेट पर कंप्यूटर से टाइपिंग की दुकान चलाते हैं। मोहल्ले के कुछ लोग उनसे रंजिश मानते हैं। उन लोगों ने 4 अप्रैल 2006 को धोखाधड़ी करके संपत्ति का बंटवारा करा लिया था। जिसकी निस्तारण का वाद कोर्ट में विचाराधीन है।
मामला कोर्ट में होने के बाद 26 मई 2023 को धोखाधड़ी करके विवादित संपत्ति का बैनामा करा लिया। 14 जून 2023 को अवैध कब्जा की नीयत से नींव खोदनी शुरू कर दी। विरोध करने पर गाली-गलौज और मारपीट की। जान से मारने की धमकी दी। आरोप है कि वह लोग जान का डर दिखाकर 20 लाख रुपये की मांग करते हैं। कोर्ट ने पुलिस को आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने का आदेश दिया।
सिविल लाइन कोतवाली पुलिस ने आरोपी मुकेश कुमार, कविता कश्यप, सोनू, पूनम, राहुल, राखी, ऊषा, रवि, श्रीकृष्ण, कंचन कश्यप, ज्योति, राम बहादुर, प्रतिभा सिंह, सुजीत कुमार शंखधार और अज्ञात के खिलाफ मारपीट, धमकाने और धोखाधड़ी के आरोप में रिपोर्ट दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढे़ं- बदायूं: बिसौली के बाद अब खैरपुर में गिरी डिवाइस, ग्रामीणों में हड़कंप