Ayodhya Ram Mandir: Unnao में राममय हुआ माहौल... हनुमानजी के मंदिर में अयोध्या कार्यक्रम का हुआ लाइव प्रसारण
उन्नाव के हनुमानजी के मंदिर में अयोध्या कार्यक्रम का लाइव प्रसारण हुआ।

उन्नाव के हनुमानजी के मंदिर में अयोध्या कार्यक्रम का लाइव प्रसारण हुआ। बनारस के गंगा आरती के आचार्यो द्वारा महाआरती का आयोजन हुआ।
उन्नाव, अमृत विचार। नर सेवा नारायण सेवा के संस्थापक व हिंदू जागरण मंच के प्रांतीय मंत्री एवम प्रभारी विमल द्विवेदी की अगुवाई में बड़े हनुमानजी के मंदिर में भव्य आयोजन किया गया। प्रमुख तौर पर बड़े हनुमानजी के मंदिर में अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का लाइव प्रसारण विशाल स्क्रीन लगाकर भक्तों की सुगमता के लिए किया गया। साथ ही भक्तों के लिए भोजन प्रसाद का भी प्रबन्ध किया गया।
उन्नाव में शाम को बनारस से पधारे आचार्यों द्वारा गंगा आरती की गयी। विभिन्न झांकियों ने आमजन को दिनभर सम्मोहित किया। 21000 दीपकों से शाम को मंदिर में दीपोत्सव मनाया गया। इस दौरान बच्चों द्वारा निर्मित रंगोली विशेष आकर्षण बनी रही, साथ ही पुष्पों से बने राम आगमन पथ से श्रीराम का आगमन हुआ और प्रभु श्रीराम के रूप में कलाकार सिंहासन पर आरूढ़ हुये।
कार्यक्रम में विशेष अतिथियों के तौर पर एसडीएम सदर, मजिस्ट्रेट उन्नाव, सदर विधायक पंकज गुप्ता सहित अनेक लोग उपस्थित रहे। साथ ही नगर के हजारों रामभक्तों का जमावड़ा लगातार बना रहा। इस दौरान अनीता द्विवेदी, दीपा त्रिपाठी,हिन्दू जागरण मंच जिला संयोजक अजय त्रिवेदी, विकास सिंह सेंगर, एडवोकेट राघवेंद्र पांडेय, अभिषेक तिवारी, मनीष अवस्थी, आचार्य कमलेश बाजपेई गायत्री परिवार, मनीष मिश्रा, शैलेन्द्र त्रिवेदी, आदि मौजूद रहे।