रामपुर: 98 करोड़ रुपये से सुधरेगी शहर की बिजली व्यवस्था, उपभोक्ताओं को मिलेगी निजात

जनपद की सभी तहसीलों में कार्य कराया जा रहा है कार्य

रामपुर: 98 करोड़ रुपये से सुधरेगी शहर की बिजली व्यवस्था, उपभोक्ताओं को मिलेगी निजात

कचहरी रोड स्थित जर्जर केबल को बदलने का कार्य करते कर्मचारी।

रामपुर, अमृत विचार। केंद्र सरकार की ओर से दिए गए 98 करोड़ रुपये की बजट से जनपद में कराए जा रहे बिजली सुधार के कार्य शहरी क्षेत्र में शुरू करा दिए गए हैं। अभी सिविल लाइंस के पुराना रोडवेज बस स्टैंड वाले क्षेत्र में एबीसी केबल को बदलने का कार्य आरंभ कराया गया है। सुधार कार्य पूरे होने पर शहर की चार लाख की आबादी को निर्बाध रूप से बिजली आपूर्ति मिल सकेगी।

बिजली घरों, ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि क्षतिग्रस्त केबल बदलने खंभे बदलने जैसे कार्य अभी मिलक, शाहबाद, बिलासपुर, स्वार डिवीजनों में कराए जा रहे थे। लेकिन अब यहीं कार्य शहर में शुरू हो गए हैं। कई टीमें शहरी क्षेत्र में लगाई गई है। जो विभिन्न क्षेत्रों में पहुंचकर प्रतिदिन जर्जर लाइनों को बदलने का कार्य कर रहीं हैं। 

इसी क्रम में रविवार को पुरानी आवास विकास गंगापुर, स्टार चौराहा, कचहरी रोड, सिविल लाइंस से शाहबाद गेट जाने वाले मार्ग, जेल रोड, पीपल वाला घेर, बिलासपुर गेट क्षेत्र में श्रमिक एबीसी केबल के बंडल उतारकर उनके स्थान पर नई तार डाली है। नवाबगेट डिवीजन के उच्च अधिकारियों ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देश के बाद कार्यदायी संस्था के लोग जल्दी से कार्य पूर्ण कराए जाने की दिशा में कार्य कर रहे हैं। इसका उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा इसके अलावा आपूर्ति बेहतर होगी।

सांसद की नाराजगी के बाद कार्य में आई तेजी
पिछले दिनों विकास भवन में विकास कार्यों को लेकर सांसद घनश्याम सिंह लोधी की अधिकारियों के संग बैठक हुई थी। बैठक में जनप्रतिनिधियों के निशाने पर बिजली निगम के अधिकारी रहे थे। जनप्रतिनिधियों ने शिकायत की थी। कि जर्जर लाइनों का तार काटकर अधिकारियों, ठेकेदार की मिलीभगत से अवैध रूप से कालोनियों में प्रयोग किया जा रहा है, इस पर जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ ने भी बिजली निगम के अधिकारियों को आड़े हाथ लेते हुए इस पर रोक लगाने और ऐसा करने वालों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। जिससे बिजली सुधार के कार्यों में तेजी दिखाई देनी लगी।

जनपद की बिजली सुधार के लिए कार्यदायी संस्था एनसीसी कंपनी द्वारा कराया जा रहा है, जर्जर केबल, पुराने पोलों को बदले जा रहा है, जिससे कि उपभोक्ताओं को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। कार्यों में तेजी लाने के संबंधित कंपनी ठेकेदार को निर्देश दिए है कि जल्द ही कार्यों को पूरा किया जाए। -वीके आर्या, अधीक्षण अभियंता, मालगोदाम

ये भी पढ़ें:- रामपुर: राम मंदिर आंदोलन को विहिप ने दी हवा- भाजपा नेता जुगेश अरोरा

ताजा समाचार

कासगंज में पहलगाम हमले पर दिखा आक्रोश...बाजार में रखे गए बंद, फूंके आतंकवाद के पुतले
योगी सरकार लाएगी नई लेदर, फुटवेयर पॉलिसी, विदेशों में एक्सपोर्ट को मिलेगा बढ़ावा 
गोंडा में तापमान 42 डिग्री के पार, भीषण गर्मी के बीच स्कूलों का समय बदला, जान लीजिए टाइमिंग
रामपुर: गर्मी ने ढाना शुरू किया कहर ! नहीं बदला स्कूलों का समय...गश खाकर गिर रहे बच्चे
रामलला के दर्शन को आने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी! अब नहीं होगी पार्किंग की दिक्कत, एक साथ 475 वाहन खड़े होंगे पार्क 
लखीमपुर खीरी: मिली राहत...मानसून के पहले घाघी नाले पर बंधेगा क्षतिग्रस्त बंधा