प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर भारत ही नहीं पड़ोसी देश नेपाल में भी धूम, लोग बोले- यह सभी के लिए है महा अवसर
.jpg)
शेरसिंह कसौंधन/रूपईडीहा, बहराइच, अमृत विचार। अयोध्या में 22 जनवरी को श्री राम मंदिर उद्घाटन को लेकर नेपाल राष्ट्र के लोगों में खुशी है। हिंदू समुदाय के लोग बागेश्वरी माता मंदिर में शुक्रवार से पूजा अर्चना शुरू कर दिए हैं। यह पूजा का कार्यक्रम 22 जनवरी तक चलेगा। नेपाली नागरिक राम मंदिर उद्घाटन और राम लला की स्थापना को महा अवसर बता रहे हैं।
अयोध्या में श्री राम मंदिर उद्घाटन की गूंज और खुशी पड़ोसी देश नेपाल में भी देखने को मिल रही है। सभी भगवान राम के मंदिर उद्घाटन को लेकर काफी उत्साहित हैं। इसका आलम यह है कि बहराइच जनपद से सटे नेपाल के बांके जिले में स्थित मां बागेश्वरी मंदिर में शुक्रवार से पूजा अर्चना शुरू हो गई है। मां दुर्गा मंदिर में कीर्तन और भजन चल रहे हैं। भगवान राम के पूजा अर्चना को लेकर जमकर पूजा सामग्री की खरीददारी हो रही है। अयोध्या में 22 तारीख के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पड़ोसी राष्ट्र नेपाल में भी राम भक्तों में धूम है।
22 जनवरी के शुभ दिन को लेकर राम भक्तो ने बड़ी बैठक की है नेपाल के लोगों ने बताया कि पूरा नेपाल देश हर्ष और खुशी से झूम रहा है 22 तारीख को नेपाल के मंदिरों के साथ-साथ घरों में दीप प्रज्वलित कर तरह-तरह के कार्यक्रम आयोजन किए जाएंगे जिसको लेकर हम लोग काफी उत्साहित हैं नेपाल के बागेश्वरी शक्तिपीठ मंदिर में 20 तारीख से लेकर 23 तारीख तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजन किए जाएंगे। जिसको लेकर आयोजकों और मंदिर के पुजारी सहित नेपाल के श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है।
प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर भारत ही नहीं पड़ोसी देश नेपाल में भी धूम, लोग बोले- यह सभी के लिए है महा अवसर, 19 जनवरी से बागेश्वरी मंदिर में शुरू हुई पूजा अर्चना, महिलाओं की मंडली भी भजन गाने में लगी, नेपाली नागरिक बोले राम मंदिर उद्घाटन सभी के लिए है महा अवसर pic.twitter.com/QPvDEnByq0
— amrit vichar (@amritvicharlko) January 20, 2024
महिलाओं की टोली भी गा रही गीत
राम मंदिर उद्घाटन को लेकर नेपाली नागरिकों में भी खुशी का ठिकाना नहीं है। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि मंदिर में पूजा पाठ के साथ महिलाओं की टोली राम भजन प्रस्तुत कर रही है।
250 किलोमीटर दूर है राम मंदिर
अयोध्या से 250 किलोमीटर की दूरी पर स्थित नेपाल के बाके जिले में 22 तारीख को भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा की ख़ुशी को लेकर राम भक्तो ने तरह-तरह के कार्यक्रम आयोजन किए जा रहे है।
यह भी पढ़ें:-रामलला प्राण प्रतिष्ठा: अयोध्या पहुंचीं कंगना रनौत, कहा- हमारा सौभाग्य है कि हमें ईश्वर ने सद्बुद्धि दी